नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद केंद्र सरकार देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के स्वदेशी डीप पेनेट्रेशन एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट फाइटर प्लेन (्ररूष्ट्र) को विकसित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए “निष्पादन मॉडल” को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह परियोजना भारत की वायु शक्ति को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ्ररूष्ट्र एक मीडियम वेट डीप पेनेट्रेशन फाइटर जेट होगा, जिसमें एडवांस्ड स्टील्थ फीचर्स मौजूद होंगे।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (्ररूष्ट्र) कार्यक्रम का निष्पादन मॉडल भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देगा और देश में एक मजबूत एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में सहायक होगा।
्ररूष्ट्र भारत का स्वदेशी रूप से विकसित पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जो कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा। इसमें रडार से बचने की क्षमता के साथ-साथ बेहतरीन हथियार प्रणाली और सेंसर भी होंगे, जो भारतीय वायुसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा देंगे।
00