Home » बस्तर के विकास और छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए समर्पित बजट : केदार कश्यप

बस्तर के विकास और छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए समर्पित बजट : केदार कश्यप

by Bhupendra Sahu

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का बजट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्य के वनमंत्री केदार कश्यप ने बजट की सराहना करते हुए इसे भाजपा के ध्येय वाक्य “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” को चरितार्थ करने वाला बताया।

विकास की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़
वनमंत्री केदार कश्यप ने बजट 2025 को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज़ी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जिस संकल्पना के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था, भाजपा सरकार उसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बजट में यह साफ झलकता है कि प्रदेश को कांग्रेस शासन के ठहराव से निकालकर तेज़ी से आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

बस्तर में बड़े स्तर पर विकास कार्यों का प्रावधान
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बस्तर विकास के मार्ग से भटक गया था और भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था। भाजपा सरकार ने इस बजट में बस्तर के विकास के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान किया है। इससे यह स्पष्ट है कि हमने ही इस राज्य का निर्माण किया और अब हम ही इसे संवार रहे हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन को बढ़ावा
वनमंत्री ने बताया कि बस्तर के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए बस्तर फाइटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 3,200 नए फाइटर्स पदों के सृजन का निर्णय लिया है। इससे बस्तर के युवाओं को रोज़गार का नया अवसर मिलेगा।

इसके अलावा, कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों में प्रदेश में एक भी नया नर्सिंग कॉलेज स्थापित नहीं हुआ, जबकि भाजपा सरकार ने इस बजट में दंतेवाड़ा में नर्सिंग कॉलेज खोलने सहित कुल 12 नए नर्सिंग कॉलेजों का प्रावधान किया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु रामकृष्ण मिशन आश्रम, अबूझमाड़ के लिए दस करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

डीएमएफ राशि का सदुपयोग
केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस शासन में डीएमएफ (जिला खनिज निधि) राशि का व्यापक दुरुपयोग हुआ था, जबकि भाजपा सरकार इस राशि का सदुपयोग सुनिश्चित कर रही है। उदाहरण स्वरूप, दंतेवाड़ा में 250 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज निर्माण का निर्णय लिया गया है। सरकार इस निधि का उपयोग कर कई और विकास परियोजनाओं को भी मूर्त रूप देने की योजना बना रही है।

संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा
बजट 2025 में देवगुड़ी संरक्षण एवं संस्कृति विकास के लिए 11.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बस्तर और सरगुजा में पर्यटन के माध्यम से रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए भी इस बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। बस्तर ओलंपिक की सफलता को देखते हुए इसके लिए 5 करोड़ रुपये, योग को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपये, बस्तर मड़ई और बस्तर मैराथन के लिए 2 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

जल संसाधन और कृषि क्षेत्र में सुधार
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार नदी जोड़ने की परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। इंद्रावती और गोदावरी नदी को जोड़ने के लिए सर्वेक्षण कार्य बजट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही, अटल सिंचाई योजना लागू करने की योजना बनाई गई है, जिसके तहत 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर 1 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

बस्तर के समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह बजट इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने के लिए सरकार ठोस योजनाओं पर काम कर रही है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More