Home » आईफा से मिलने वाला प्यार और ऊर्जा बेजोड़ है : अनन्या पांडेय

आईफा से मिलने वाला प्यार और ऊर्जा बेजोड़ है : अनन्या पांडेय

by Bhupendra Sahu

फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडेय अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) पुरस्कार के 24वें संस्करण में शामिल होने को लेकर जोरदार तैयारियां कर रही हैं।
आईफा अवार्ड्स में अपने प्रदर्शन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, इस साल आईफा अवार्ड्स में प्रदर्शन करने के लिए मैं पूरी तरह से उत्साहित हूं। आईफा जो ऊर्जा, उत्सव और भारतीय सिनेमा के प्रति प्यार लाता है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। मैं वैश्विक दर्शकों के लिए कुछ खास और रोमांच लाने के लिए तत्पर हूं।
उन्होंने आगे कहा, यह एक अद्वितीय मंच है जो हमारे भारतीय सिनेमा प्रेमियों को पूरे विश्व से जोड़ता है, और मैं एक बार फिर से यास आइलैंड, अबू धाबी में इस अविस्मरणीय रात का हिस्सा बनने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।
बता दें कि आईफा समारोह 27 से 29 सितंबर तक यास आइलैंड, अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव आईफा पुरस्कारों के साथ शुरू होगा। इसे शाहरुख़ ख़ान, करण जौहर और विक्की कौशल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
आईफा अवार्ड्स में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में रेखा, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, कृति सेनन और जाह्नवी कपूर शामिल हैं।
इस पुरस्कार समारोह में हिंदी सिनेमा की चमक, दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की गतिशीलता, ओटीटी प्लेटफॉर्म, वैश्विक सितारे, अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति और सिनेमा प्रेमी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि अनन्या ने 2019 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 थी। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पुनित मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और नोकिया स्टूडियो और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित थी, जो 2012 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल थी।
इसके बाद उन्होंने पति पत्नी और वो में तपस्या की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी थे। फिर वे खाली पीली में पूजा, गहराइयां में तिया के रूप में भी अभिनय कर चुकी हैं।
अनन्या ने 2022 की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म लाइगर से अपने तेलुगू फिल्म करियर की शुरुआत की।
इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया था। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों में एक साथ शूट की गई थी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स ने बनाया था। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में थे। राम्या कृष्णा, रोनित रॉय महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे, और अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन ने एक कैमियो भूमिका निभाई।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More