Home » 4 जून के बाद पीएम नहीं रहेंगे मोदी, हेमंत सोरेन और मैं जेल के बाहर होंगे – केजरीवाल

4 जून के बाद पीएम नहीं रहेंगे मोदी, हेमंत सोरेन और मैं जेल के बाहर होंगे – केजरीवाल

by Bhupendra Sahu

जमशेदपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। इस तारीख के बाद केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी और इसके बाद अरविंद केजरीवाल एवं हेमंत सोरेन दोनों जेल के बाहर होंगे। केजरीवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन ने न कोई जुर्म किया और न ही किसी अदालत ने उन्हें दोषी कहा। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने साजिश करके उन्हें जेल भेज दिया। उन्हें लगा था कि हेमंत सोरेन और मुझे जेल भेज देंगे तो हमारी पार्टियां टूट जाएंगी और हमारी सरकारें गिर जाएंगी, लेकिन, उलटे हमारी पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता एकजुट हो गए।
केजरीवाल ने हेमंत सोरेन को देश में आदिवासियों का सबसे बड़ा नेता बताते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजा जाना पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है। उन्होंने आदिवासियों को चुनौती दी है, जिसका बदला आपको वोट से लेना है। मोदी जी ने पूरी कोशिश की कि मैं जेल से बाहर न निकल सकूं, लेकिन, मेरे ऊपर बजरंग बली का आशीर्वाद है।
दिल्ली के सीएम ने आरोप लगाया कि राम मंदिर के उद्घाटन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सिर्फ इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि वे आदिवासी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में इतना अहंकार है कि वे नारा लगाते हैं, जो राम को लाए हैं, हम उन्हें लाएंगे।’ क्या उन्हें ये नहीं पता कि हम सभी भगवान राम की वजह से दुनिया में आए हैं। हमें ईवीएम पर बटन दबाकर उनके अहंकार को चूर करना है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी 400 सीटें इसलिए मांग रहे हैं कि उन्हें एससी, एसटी, ओबीसी का रिजर्वेशन खत्म करना है। वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन, देश में कई जगहों पर घूमने के बाद मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि हर जगह उनके खिलाफ माहौल है। झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। जनसभा को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी संबोधित किया। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौके पर मौजूद रहीं।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More