ऊंचाहार,रायबरेली। विधानसभा ऊंचाहार के किशुन दासपुर में राहुल गांधी ने जन सभा कर जनता को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई से भारत की जनता परेशान है इसके लिए हमें सबको मिलकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना है देश को प्रगति की ओर ले जाना है उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई से जनता किसान परेशान है। जिसकी चिंता भाजपा सरकार नहीं करती लेकिन कांग्रेस के गारंटी कार्ड में महिलाओं को युवाओं को उनका अधिकार देकर देश के प्रगति में भागीदारी बनाना है इसलिए आप सबसे प्यार में आशा में रायबरेली से आपके बीच में आकर आप सबका आशीर्वाद चाहता हूं। जिससे देश के युवाओं का महिलाओं का गरीब परिवारों का किसानों का विकास हो सके उन्होंने कहा कि अग्नि वीर योजना को खत्म करके पुरानी व्यवस्था की जाएगी हर गरीब महिलाओं के खाते में ?100000 दिया जाएगा बेरोजगार युवाओं की खाते में भी ?100000 मिलेगा आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं के वेतन को दोगुना किया जाएगा तभी तो आप सब भारतवासी विकास को गति देंगे उन्होंने रायबरेली को अपने दादा परदादा से जोड़कर अपना घर कहा उन्होंने कहा कि आप सबका प्यार जो मिला उसके आप सब को बहुत बहुत बधाई हो ।उन्होंने जय कांग्रेस, जय रायबरेली नारा लगा कर किसान, नवजवान महिलाओ को एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन को जिताने की बात कही ।उन्होंने कहा की सरकार के बनते ही गरीब महिलाओ के खाते ,नवजवानो के खातों मे एक एक लाख रुपए इंडिया गठबंधन की सरकार देने लगेगी।अपने भाषण मे उन्होंने मीडिया को आड़े हाथो लिया कहा की मीडिया के लोग बड़े लोगो को दिखाते गरीब किसान की बात नहीं बताते है।राहुल गाँधी ने कहा की हम भारत जोड़ो यात्रा करके हर गरीब का दु:ख दर्द देखा है। आज जरूरत है संविधान की रक्षा करने की आज जरूरत है नौजवान को आगे बढ़ाने की महिलाओं को तरक्की करने की इसलिए आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप सब लोग इंडिया गठबंधन को मतदान करके देश को आगे बढ़े इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं ।इस अवसर पर पूर्व विधायक कुमार अजयपाल सिंह सहित सपा भाजपा की काफी संख्या में पदाधिकारी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
000
previous post