Home » कांग्रेस सरकार बनने पर 5 न्याय योजनाओं और 25 गारंटियों का लाभ पूरे देश को मिलेगा

कांग्रेस सरकार बनने पर 5 न्याय योजनाओं और 25 गारंटियों का लाभ पूरे देश को मिलेगा

by Bhupendra Sahu

दुर्ग  । दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचपेड़ी से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की मौजूदगी में जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान ग्राम पचपेड़ी में एक आमसभा को सम्बोधित करते हुए चैतन्य बघेल ने कहा कि राजेन्द्र साहू किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हमेशा सामाजिक कार्यों में महती भूमिका अदा की है। वे विगत दो बार के विधानसभा चुनाव में पाटन विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी रहे हैं और दोनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने जीत हासिल किया है। मौजूदा सांसद विजय बघेल पूरी तरह निष्क्रिय रहे हैं। उन्हें लापता सांसद की उपमा देना अतिश्योक्ति नहीं होगी। चैतन्य बघेल ने कहा कि मौजूदा सांसद विजय बघेल पांच साल के कार्यकाल में निष्क्रिय रहे हैं। अपने सांसद कार्यकाल के दौरान पाटन सहित समूचे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की कभी सुध नहीं ली। कांग्रेस शासनकाल के दौरान चुनावी घोषणापत्र में शामिल सभी वायदों को पूरा किया गया है।

किसानों की कर्जमाफी, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये करने, बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने जैसे फैसले किये गए। गरीबों को समान शिक्षा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम की स्थापना की गई थी। दो रुपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की गई। आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। भाजपा वाले वादा करके भूल जाते हैं। वादाखिलाफी करना उनका मुख्य उद्देश्य रहता है। जनता जनार्दन को हमेशा बरगलाने और चुनावी जुमलेबाजी करने का काम भाजपा ने किया है। भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि हर एक के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। विडम्बना है कि किसी के खाते में पन्द्रह रुपये भी नही आए। दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया किया था लेकिन रोजगार किसी को नहीं मिला। नोटबंदी और जीएसटी लाकर व्यापारियों का व्यापार चौपट कर दिया। खाद बीज का दाम बढ़ाकर किसानों को माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी। आज मंहगाई चरम सीमा पर है। रजिस्ट्री शुल्क में तीस फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। भारतीय जनता पार्टी ने अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया है। इसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को बदलना है। अगर संविधान बदल गया तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा और आरक्षण खत्म हो जाएगा। राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को तीस लाख नौकरी दी जाएगी। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। मनरेगा के मजदूरों को 400 रुपए मजदूरी दी जाएगी। महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत प्रत्येक महिला को एक लाख रुपये सालाना दिया जाएगा जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More