Home » लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किया बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किया बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

by Bhupendra Sahu

 

*विष्णु के सुशासन को राज्य की जनता ने हाथो-हाथ लिया है अब लोकसभा में जनता ने मन बना लिया 400 पार: टंक राम वर्मा*
*यह लोकसभा चुनाव भारत के सुनहरे भविष्य का चुनाव है: मोतीलाल साहू*
*प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का चुनाव यानी भारत को विकसित देश बनाना: रूपकुमारी चौधरी*
*धमतरी की जनता ने हमेशा से भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया है, इसबार भी रिकार्ड जीत होगी: रामू रोहरा*
*जिस तरह से देश ने हाल ही में दो बार दीवाली मनाई, उसी तरह से हम दो बार होली भी मनाएंगे : भावना बोहरा*

धमतरी :- लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही भारतीय जनता पार्टी पूरे एक्शन मोड में हैं 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है चुनावी आगाज के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा में बृहद कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया उसी क्रम में 18 मार्च को धमतरी विधानसभा से कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज हुआ आज हल्दिया साहू समाज भवन में धमतरी विधानसभा के चारों मंडल के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मान. टंक राम वर्मा ने कहा मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन को राज्य की जनता ने हाथो-हाथ लिया है और पूरे राज्य में अभूतपूर्व संतोष और खुशी का माहौल है। यह समर्थन नए भारत और विकसित भारत के लिए है। हमारे प्रधानमंत्री सपनों में नहीं, संकल्प में यकीन करते हैं पिछले चुनाव के परिणाम से हतोत्साहित नहीं होकर बल्कि उत्साहित होकर कार्यकर्ता फिर से लोकसभा चुनाव की तैयारी में दिन-रात जुटे हैं। मुझे संतोष का अनुभव हो रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता और नेतागण बूथ से लेकर विधानसभा एवं जिले स्तर तक की सभी चुनावी तैयारियों में दिन-रात एक कर रहे हैं। सभी अनुभवी नेताओं और देव-दुर्लभ कार्यकर्ताओं से अपील है कि “अबकी बार 400 पार” के लक्ष्य को प्राप्त करने तक एक क्षण के लिए भी रुकें नहीं, थकें नहीं। लोकसभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने कहा की जनता ने भाजपा को सुशासन, संवेदनशीलता, सेवा और संस्कार का प्रतिसाद देने का मन बना लिया है और सभी 11 सीटों पर रिकॉर्ड बहुमत से भाजपा को जीत मिलने जा रही है महासमुंद लोकसभा और धमतरी विधानसभा का एक-एक भाजपा कार्यकर्ता ‘अबकी बार 400 पार’ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्राण-पण से जुटा हुआ है। धमतरी विधानसभा की जनता और हमारे निष्ठावान कार्यकर्ता इस चुनाव में महासमुंद लोकसभा से मोदी जी को अपना शत प्रतिशत समर्थन और सहयोग देने वाले हैं। लोकसभा प्रभारी विधायक मान. मोतीलाल साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने मात्र 90 दिन की अल्पावधि में जनता के हित के लिए जो काम किया, जो योजनाएँ बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया, वह 10 वर्ष के मोदी सरकार के कार्यकाल का एक छोटा-सा मॉडल है। केवल 90 दिनों में ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 14 दिसंबर को पहली कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी गई। 25 दिसंबर को बकाया बोनस का भुगतान किया गया। धान खरीदी की लिमिट प्रति एकड़ 21 क्विंटल की गई। किए गए वादे के मुताबिक श्री रामलला दर्शन के लिए ट्रेन रवाना की गई। युवाओं के न्याय दिलाने पीएससी की जाँच सीबीआई को सौंपी गई। प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रु. की राशि अंतरित की गई। प्रदेश के किसानों को 13 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि एकमुश्त उनके खाते में ट्रांसफर की गई। अस्थायी, संविदा व अन्य कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु कमेटी का गठन किया गया। मोदी गारंटी के अनुसार राज्य के कर्मचारियों को 7वें वेतनमान में 4 प्रतिशत की महंगाई भत्ता एवं पेंशनरों के महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वध्दि करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से कर्मचारियों को कुल 816 करोड़ रुपए लाभ प्राप्त हुआ। कांग्रेस शासनकाल में पत्रकारों के साथ हुए उत्पीड़न की जांच हेतु गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाये जाने की घोषणा की। मोदी की गारंटी के अनुरुप तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा की दर 5500 रुपए की गई एवं इसके अतिरिक्त संग्राहकों को 4500 रुपए बोनस की भी घोषणा की गई। ऐसे सभी कार्य जो विधानसभा चुनाव में लोगो से कहा गया वह पूरा किया जा रहा है जिसका निश्चित रूप से हमें लाभ मिलेगा । भाजपा प्रदेश के महामंत्री रामू रोहरा ने कहा की प्रदेश संगठन ने मोदी जी को 11 प्रत्याशी कमल पुष्प के रूप में भेंट करने का आश्वासन दिया धमतरी विधानसभा मेरा निवास क्षेत्र है मैं अपने देवतुल्य कार्यकर्ता जिन्होंने आज तक हर फैसले में हर कदम में और मेरी हर भूमिका में पार्टी का और मेरा साथ दिया है। आज आप सभी से मैं अपील करना चाहता हूं कि इस बार की जीत इतनी ऐतिहासिक होगी उसके विजय उल्लास कि धोनी दिल्ली तक सुनाई दे। लोकसभा सह प्रभारी एवं विधायक भावना बोहरा ने कहा कि जिस तरह से देश ने हाल ही में दो बार दीवाली मनाई, उसी तरह से हम दो बार होली भी मनाएंगे। लोकसभा चुनाव में 400 पार करने की संकल्प की सिध्दि के लिए एवं महासमुंद लोकसभा से जीत के लिए धमतरी से सरायपाली और दूरस्थ अंचल देवभोग तक भाजपा का परचम लहराना होगा और इसके लिए आपके विधानसभा के साथ साथ पूरे लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एकमत होकर, एकजुट होकर इस काम में जुटे हुए हैं। जिला प्रभारी हलदर साहू भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक रंजन साहू, इंदर चंद चोपड़ा, रितेश गांधी, शशि पवार, महेंद्र, पंडित नेहरू निषाद, राजीव पांडेय, नरेंद्र रोहरा कुंजलाल देवांगन, निर्मल बरडिया, अर्चना चौबे, हेमलता शर्मा, डेनिश चंद्रकार, बालाराम साहू, प्रियंका सिन्हा, प्रकाश सिन्हा मुरारी यदु, विजय साहू, हेमन्त चंद्रकार, उमेश साहू, नीलेश लूनिया, अखिलेश सोनकर, अमन राव, कोमल यादव, मिश्री पटेल, प्रीतम साहू, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल सहित अन्य नेता मंच पर रहे। मंच का संचालन जिलामहामंत्री अविनाश दुबे ने किया।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More