मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू बेशक कुछ खास न रहा हो, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं का जादू तो देशभर के लोगों पर चला ही दिया है. आज मानुषी के चाहने वाले उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. ऐसे में अब फिर से मानुषी ने अपनी अदाएं दिखाते हुए इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.

मानुषी ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस काफी क्लासी लुक में दिख रही हैं. मानुषी ने अपने इस लुक को सटल शाइनी बेस, ग्लॉसी लिप्स और न्यूड आई मेकअप से कंप्लीट किया है.
इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेवी टच देकर ओपन रखा हुआ है. मानुषी ने अपने इस लुक को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते हुए कई पोज दिए हैं.
अब मानुषी के चाहने वालों की नजरें उनकी इन अदाओं पर भी टिकी रह गई है. फैंस ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते हुए खूब कमेंट्स किए हैं. कुछ ही मिनटों में मानुषी की तस्वीरों पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं, जो हर मिनट तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं.
दूसरी ओर मानुषी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त एक्ट्रेस के पास कई बड़ी फिल्में कतार में हैं. जल्द ही उन्हें द ग्रेट इंडियन फैमिली टाइटल से बन रही फिल्म में देखा जाएगा. इसके बाद मानुषी बड़े मियां छोटे मियां, तेहरान और पैन इंडिया फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन में भी नजर आने वाली हैं.
००