कोलकाता । तमाम आरोप प्रत्यारोपों के बीच पंचायत चुनाव के लिए नामांकन आज समाप्त हो गई। इसी बीच आज दोपहर को ही मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी की चुनाव समिति की अपने आवास कालीघाट में 17 जून को बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि जिस तरह से टिकट नहीं मिलने के बाद तृणमूल में असंतोष बढज़ा जा रहा है उससे कैसे निपटा जाए इस पर भी चर्चा हो सकती है। इसमें बैठक में ममता के भतीजे व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे।
राज्य तृणमूल के शीर्ष नेताओं के साथ ही चुनाव समिति के नेताओं को शनिवार दोपहर कालीघाट में होने वाली बैठक में शामिल होने का आदेश दिया गया है।जैसा कि अतीत में देखा गया है, मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर पंचायत चुनाव या नगरपालिका चुनाव के लिए प्रचार नहीं करती हैं। इस मामले में, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चुनाव प्रचार से लेकर समग्र चुनाव प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है। लेकिन इस बार स्थिति अलग है, पंचायत चुनाव के बाद 2024 का लोकसभा चुनाव दरवाजे पर दस्तक दे रहा है।
इसलिए राजनीतिक हलके के एक वर्ग को लगता है कि काकद्वीप में जनसंपर्क यात्रा के समापन के बाद वह पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करेंगी या नहीं इस पर शनिवार की बैठक स्थिति स्पष्ट होगी।गौरतलब हो कि शुरुआती नामांकन में भले ही सत्तारूढ़ खेमा थोड़ा पीछे रहा हो, लेकिन बुधवार रात तक खबरों में रहे तमाम विपक्षी दलों को पीछे छोड़ते हुए तृणमूल नंबर वन बनकर उभरी है। बुधवार रात तक तृणमूल की ओर से 49 हजार 491 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।