Home » गोल्ड स्मगलिंग मामले में दादी-पोती की गिरफ्तारी, 8.16 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का आरोप

गोल्ड स्मगलिंग मामले में दादी-पोती की गिरफ्तारी, 8.16 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का आरोप

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 8.16 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में उज्बेकिस्तान की एक दादी-पोती को गिरफ्तार किया है. यह हाल के समय में यहां के हवाई अड्डे पर सोने की बड़ी जब्ती में से एक है.
सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को आरोपी यात्रियों में से एक को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उसने उन्हें चकमा देने के लिए हवाईअड्डे पर अपने कपड़े बदल लिये थे. आरोपी महिलाओं को मंगलवार को ताशकंद से आने के बाद रोका गया था. अधिकारी ने कहा कि यात्रियों में से एक की पहचान खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी और विमान से उतरने के ठीक बाद उसका पीछा किया गया. उक्त यात्री (वृद्ध महिला) को रोक लिया गया था, हालांकि, उसके सामान और उसकी तलाशी से किसी भी वर्जित वस्तु का पता नहीं चला. फिर उसे जाने दिया गया.

उन्होंने कहा कि उसी खुफिया जानकारी के आधार पर दूसरी यात्री (वृद्ध महिला की पोती) की पहचान की गई और उसे संदिग्ध तौर पर घूमते हुए पाया गया. अधिकारी ने कहा कि उसे निगरानी में रखा गया और जब उसने ग्रीन चैनल को पार करने का प्रयास किया, तो उसे भी रोक लिया गया. उसके सामान और व्यक्तिगत जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. इस दूसरी यात्री को भी बाहर जाने की अनुमति दे दी गई.
उन्होंने बताया कि इसके बाद, इस नई जानकारी के आधार पर कि दूसरी यात्री ने पकड़े जाने के डर से अपना सामान सीमा शुल्क आगमन हॉल में छोड़ दिया है, सीमा शुल्क अधिकारियों ने कन्वेयर बेल्ट नंबर नौ के पास पड़े एक लावारिस बैग का पता लगाया, जहां युवती को घूमते हुए देखा गया था. अधिकारी ने कहा कि उक्त बैग को स्कैन करने पर, संदिग्ध छवियां दिखीं, जो सोने या सोने की वस्तुओं की उपस्थिति का संकेत दे रही थीं. चूंकि कोई दावेदार नहीं था,

अत: बैग खोला गया, जिससे चेन आदि के रूप में लगभग 6.5 किलोग्राम सोना बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि जब्त की गई वस्तुओं की कीमत 8.16 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हवाईअड्डे पर सोने की यह सबसे बड़ी बरामदगी है.
अधिकारी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तत्काल उस युवती का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसने वह बैग वहां छोड़ा था जिससे सोना बरामद किया गया था. सीसीटीवी फुटेज में युवती अपना बैग बेल्ट नंबर नौ के पास छोड़ते हुए दिखी. यात्री का पता लगाने के लिए कड़े प्रयास किए गए. संदेह था कि आरोपी देश से भागने की कोशिश कर सकती है. इसके मद्देनजर सीमा शुल्क अधिकारियों की एक टीम को तुरंत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान कक्ष में लगाया गया.
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कड़े प्रयास करके कजाकिस्तान के अलमाटी के लिए एक विमान में चढऩे का प्रयास कर रही दूसरी यात्री का पता लगाया. उन्होंने कहा कि उसने सीमा शुल्क अधिकारियों को चकमा देने के लिए कुछ घंटों के भीतर ही (ताशकंद से आने के बाद और अलमाटी के लिए विमान में सवार होने का प्रयास करने से पहले) अपने कपड़े बदल लिए थे. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान, उसने स्वीकार किया कि उसने सीमा शुल्क आगमन हॉल में वह बैग छोड़ा था जिसमें सोना था. अधिकारी ने बताया कि इस जानकारी के आधार पर, पहली यात्री – मुख्य संदिग्ध – का भी हवाई अड्डे के बाहर पता लगा लिया गया और बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More