नयी दिल्ली। अडानी सीमेंट की कंपनी एससीसी लि. ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 236 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में 113 करोड़ रुपये और मार्च 2022 की तिमाही में 396 करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा जारी मार्च तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट और 31 मार्च को समाप्त पूरे वर्ष (15 माह) के परिणामों के अनुसार 31 मार्च 2023 को सामाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध राजस्व सालना आधार पर छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4791 करोड़ रुपये था । दिसंबर22 की तिमाही में कंपनी ने 4537 करोड़ रुपये और इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4427 करोड़ रुपये का शुद्ध राजस्व दर्ज किया था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 (जनवरी-मार्च ) में कुल 22210 करोड़ रुपये के शुद्ध राजस्व के साथ 885 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 85 लाख टन सीमेंट की बिक्री की । पूरे वित्त वर्ष 2022-23 (जनवरी-मार्च ) के दौरान बिक्री 3.86 करोड़ टन थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 9.25 रुपये की दर से लाभांश देने की सिफारिश की है।
एसीसी लि. के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अजय कपूर ने कहा कि परिचालन की दक्षता में बड़े सुधार, समन्वय में वृद्धि तथा कारोबार में उत्कृष्टता की शक्ति से परिवर्तन की दिशा में बढ़ रही हमारी यात्रा से हमारे वित्तीय परिणामों और समग्र व्यावसायिक संकेतकों में बड़ा सुधार हुआ है।
कंपनी ने कहा है कि आलोच्य तिमाही में कंपनी ने उत्पादन लागत में प्रति टन 264 रुपये (5 प्रतिशत) का सुधार दर्ज किया है। कंपनी ने अपने वित्त वर्ष की समाप्ति दिसंबर से बढ़ा कर मार्च कर दी है।