Home » दिल्ली के हर घर को मिलेगा नल से साफ और स्वच्छ जल : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के हर घर को मिलेगा नल से साफ और स्वच्छ जल : अरविंद केजरीवाल

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली की जनता को नए भूमिगत जलाशय की सौगात दी। अब इस इलाके में हर घर को नल से साफ और स्वच्छ जल मिलेगा। पटपडग़ंज के आनंद लोक सोसायटी के पास आयोजित उद्घाटन समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 110 लाख लीटर क्षमता के नवनिर्मित भूमिगत जलाशय एवं बूस्टर पम्पिंग स्टेशन जनता को समर्पित किया। इससे पांडव नगर, मयूर कुंज, प्रताप विहार, पटपडग़ंज गांव व चिल्ला गांव समेत आठ कालोनियों और मयूर विहार फेज-1 की 31 सोसायटियों में जलापूर्ति होगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पटपडग़ंज और आसपास के इलाके में लोगों को अब पानी की दिक्कत नहीं होगी। 2015 में दिल्ली में 861 एमजीडी पानी का उत्पादन होता था और आज 990 एमजीडी हो रहा है। ‘

‘आपÓÓ की सरकार ने पिछले 7 साल में 129 एमजीडी पानी बढ़ाया है। यह बढ़ा पानी यूपी-हरियाणा ने नहीं दिया, बल्कि हमने ट्यूबवेल्स और रैनीवेल्स के जरिए जमीन से निकाल कर बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 1997-98 में दिल्ली की 80 लाख आबादी के लिए करीब 800 एमजीडी पानी तय हुआ था। आज दिल्ली की आबादी 2.5 करोड़ होने के बाद भी उतना ही पानी मिल रहा है। अगर केंद्र सरकार पड़ोसी राज्यों से दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी दिला दे तो मैं 24 घंटे पानी घर-घर पहुंचा दूंगा। हम पड़ोसी राज्यों से और पानी लेने की कोशिश करने के साथ ही अपने स्तर पर भी पानी बढ़ाने के लिए भू-जल रिचार्ज करने समेत अन्य प्रयास जारी रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने पटपडग़ंज गांव में 110 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय (यूजीआर) एवं बूस्टर पम्पिंग स्टेशन (बीपीएस) को जनता को समर्पित किया। आनंद लोक सोसायटी के पास आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने फीता काट कर भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन का शुभारम्भ किया। इस प्रोजेक्ट के चालू होने से दिल्लीवासियों को 24 घंटे पेयजल मुहैया कराने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन को भी बढ़ावा मिलेगा और पटपडग़ंज इलाके के एक लाख से अधिक लोगों को इससे फायदा मिलेगा। इस भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन के जरिए आठ कालोनियों और मयूर विहार फेज एक की 31 सोसायटियों की जलापूर्ति में वृद्धि होगी। उद्घाटन समारोह के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल ने इलाके लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यहां 110 लाख लीटर क्षमता का यूजीआर बनकर तैयार हो गया है और आज इसे चालू किया जरा है। इस इलाके में लोगों को काफी कम पानी मिल रहा था। यह पूरा एरिया टे-लैंड पर था। इस एरिया में कम प्रेशर पर कम पानी मिलता था। लोगों को पानी की काफी दिक्कत होती थी। लेकिन अब इस एरिया के लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होगी। अब इलाके लोगों के घरों में सीधे पानी आया करेगा। सबके लिए पानी बहुत जरूरी होती है। आज से इस इलाके लोगों की इस समस्या का समाधान हो गया है। यह यूजीआर इस इलाके के आसपास के एक लाख लोगों कवर करेगा। एक तरह एक लाख लोगों की जिन्दगी बेहतर होगी। जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से लेकर आज यह 12वां यूजीआर बन कर तैयार हो रहा है। हम लोग पानी की समस्या को लेकर बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। दिल्ली की आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है। पिछली सरकारों ने भी काम किया और हम भी काम कर रहे हैं। दिल्ली में जितनी तेजी से आबादी बढ़ी उतनी ही तेजी से काम होना चाहिए, लेकिन पिछले 70-75 साल में उतनी तेजी से काम नहीं हुआ। अब बहुत तेजी से काम हो रहा है। हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है और हम कोशिश कर रहे हैं कि पिछले 75 साल में जो कमी रह गई, उसको पूरा कर सकें। दिल्ली देश की राजधानी है। इसलिए कम से कम दिल्ली में पानी की आपूर्ति सबसे अच्छी होनी चाहिए। विदेशों और देशभर से लोग दिल्ली देखने के लिए आते हैं, उनको भी लगना चाहिए कि दिल्ली में पानी की बहुत अच्छी व्यवस्था है।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More