Home » चेतन शर्मा ही रहेंगे मुख्य चयनकर्ता

चेतन शर्मा ही रहेंगे मुख्य चयनकर्ता

by Bhupendra Sahu

मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिशों के आधार पर चेतन शर्मा की चयनकर्ता समिति के चेयरमैन के पद पर पुनर्नियुक्ति की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी बयान में बताया कि नयी चयनकर्ता समिति में शर्मा के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रोतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की 10 विकेट की हार के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा और उनकी पुरानी चयनकर्ता समिति को बर्खास्त करके खाली पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये थे।

शाह ने बताया कि 18 नवंबर 2022 को बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गये पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की सलाहकार समिति ने 600 आवेदनों में से काट-छांट के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिये 11 लोगों को चुना, जिसके बाद वह इन पांच नामों पर सहमत हुए।
शर्मा ने अपने पूर्व सहयोगी हरविंदर सिंह के साथ इस पद के लिये फिर से आवेदन किया था। वेंकटेश प्रसाद,मनिंदर सिंह, मुकुंद परमार, नयन मोंगिया और समीर दिघे अन्य उल्लेखनीय नाम थे जिन्होंने पांच पदों के लिये आवेदन किया था।
चयनकर्ता समिति के नवनिर्वाचित सदस्य अंकोला 17 दिसंबर 2020 से मुंबई चयन पैनल के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। दूसरी ओर, श्रीधरन शरत 17 दिसंबर 2021 से जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष बने हुए हैं।
गौरतलब है कि बीसीसीआई द्वारा नये आवेदन आमंत्रित किये जाने के बाद भी शर्मा, हरविंदर, सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती के पुराने चयन पैनल ने न्यूजीलैंड के सीमित-ओवर दौरे, बंगलादेश के टेस्ट और वनडे दौरे एवं श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला के लिये टीम चुनने का काम जारी रखा। नयी चयनकर्ता समिति की अनुपस्थिति में पुरानी समिति ने रणजी ट्रॉफी मैचों पर भी नजर रखी।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More