Home » भारत ने छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत ने छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया

by Bhupendra Sahu

एडिलेड । भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी मिनट में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की शृंखला का तीसरा टेस्ट 4-3 से जीत लिया। भारत ने छह साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में हरमनप्रीत (12वां), अभिषेक (47वां), शमशेर सिंह (57वां) और आकाशदीप (60वां मिनट) ने गोल किये। ऑस्ट्रेलिया के गोल जैक वेल्श (25वां), ऐरन जलॉस्की (32वां) और नेथन एफरॉम्स (59वां मिनट) ने दागे। इस जीत का श्रेय गोल करने वाले खिलाडिय़ों के साथ-साथ गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भी जाता है, जिन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर शानदार रक्षण किया।

मैच के तीसरे चर्टर के अंत तक भारत 2-1 से पिछड़ा हुआ था, लेकिन चौथे चर्टर की शुरुआत में ही अभिषेक के गोल से टीम ने मैच में वापसी की। स्कोर 2-2 पर बराबर होने के बाद जब मैच में सिर्फ चार मिनट बचे थे, तब शमशेर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को एक गोल की बढ़त दिला दी।
इसके अगले ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार प्रयास से उन्हें स्कोर नहीं करने दिया। मैच में जब सिर्फ 75 सेकंड बचे थे, तब ऑस्ट्रेलिया ने एक और पेनल्टी को गोल में तब्दील करके स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया, लेकिन आखिरी मिनट में आकाश के गोल ने भारत की जीत दिला दी। सा 2016 के बाद यह भारत की ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत है। इससे पहले भारत ने 2016 में खेले गये पहले हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया था।
सीरीज में पहले दो मैच हारने के बाद भारत ने यह मुकाबला जीतकर पांच मैचों की सीरीज में खुद को बरकरार रखा है। सीरीज का चौथा मैच शनिवार को खेला जायेगा।
भारत ने करो या मरो के इस मुकाबले में संयम भरी शुरुआत की और हरमनप्रीत के गोल से 12वें मिनट में ही बढ़त भी दिला दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पास सातवें मिनट में गोल करने का मौका ,लेकिन वह भारतीय गोलकीपर कृष्णा बहादुर पाठक को पार नहीं कर सके।
हरमनप्रीत ने पांच मिनट बाद मिले पेनल्टी कॉर्नर को दिशा देते हुए ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर जोहन डस्ट को छकाकर गेंद को नेट में डाल दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिये 20वें मिनट में भी एक मौका बना, लेकिन पाठक की जगह आये अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने उन्हें स्कोर बराबर करने से रोक दिया। कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी कॉर्नर पर श्रीजेश को चुनौती दी, लेकिन श्रीजेश ने अपने पूरे शरीर का प्रयोग कर तीन बार गेंद को रोका।
मेज़बान टीम ने आखिरकार 25वें मिनट में बढ़त हासिल की। श्रीजेश ने जेरी हेवर्ड के ड्रैग फ्लिक को रोका लेकिन वेल्श ने सीरीज का अपना तीसरा गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद भी आक्रामक रुख अपनाना जारी रखा और तीसरे चर्टर में पेनल्टी पर कप्तान जलॉस्की के गोल ने उनकी बढ़त को दोगुना कर दिया।
एक गोल से पिछडऩे के बाद भारत को चौथे चर्टर की शुरुआत में ही सफलता की जरूरत थी, जो उन्हें अभिषेक ने दिलाई। आखिरी चर्टर के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी मिली जिसपर अभिषेक ने हरमनप्रीत की मदद से गोल करके मैच को रोमांचक बना दिया। भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया, जिसके नतीजे में उन्हें एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। जुगराज ने गोल पर निशाना लगाया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर ने रोक लिया।
मैच के 59वें मिनट में मिली पेनल्टी पर एफरॉम्स ने गोल किया। इस गोल के बाद ऑस्ट्रेलिया जीत को लेकर निश्चिंत हो गयी, लेकिन मैच रोमांच अभी बाकी था। मैच के आखिरी मिनट में मनदीप सिंह गेंद को लेकर ऑस्ट्रेलियाई गोल की ओर बढ़े और जब मैच में सिर्फ 54 सेकंड बचे थे, तब उन्होंने निस्वार्थता के साथ आकाशदीप को पास दिया। आकाशदीप ने यहां गोल करके भारत को छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिला दी।
यह जीत इसलिये भी खास है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल में भारत को 7-0 से रौंदने के बाद टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में भी हरमनप्रीत की टीम को क्रमश: 5-4, 7-4 से हराया था। अब दोनों टीमें शनिवार को एडिलेड के इसी मेट स्टेडियम पर आमने-सामने होंगी।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More