Home » गुजरात में ऐतिहासिक बहुमत से पुन: भाजपा की सरकार बनेगी : अमित शाह

गुजरात में ऐतिहासिक बहुमत से पुन: भाजपा की सरकार बनेगी : अमित शाह

by Bhupendra Sahu

निझर । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुजरात के निझर (तापी) और डेडियापाड़ा (नर्मदा) में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐतिहासिक बहुमत से पुन: भाजपा की सरकार बनेगी। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती घूमती फिर रही है कि काम बोलता है। जो पार्टी 25-30 साल से सरकार से बाहर हो, तो उसका कौन सा काम बोलता है? कांग्रेस ने बस भाई-भाई को लड़ाया और समाज में नफरत का जहर घोला है।

कांग्रेस ने गुजरात को कर्फ्यू दिया जबकि भाजपा ने कर्फ्यू मुक्त गुजरात दिया। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समाज के लिए जितना कार्य विगत 8 वर्षों में किया है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। प्रधानमंत्री ने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जयंती के दिन जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की तो जनजातीय संग्रहालयों का निर्माण भी शुरू हुआ।कांग्रेस ने एक भी आदिवासी भाई-बहन को राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं समझा जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार एक अत्यंत गरीब परिवार से आई आदिवासी बेटी को देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन कर समग्र राष्ट्र के आदिवासी समुदाय को गौरवान्वित किया।कांग्रेस की चार-चार पीढिय़ों ने गरीबी हटाने की जगह गरीबों को हटाने का पाप किया है। देश से गरीबी हटाने का सार्थक प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। कांग्रेस की सरकार के समय गुजरात में आदिवासी विकास का बजट महज 1,000 करोड़ रुपये हुआ करता था जो आज बढ़ कर 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है।गुजरात में पुन: भाजपा की सरकार बनने पर बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा।

वन बंधु कल्याण योजना से गुजरात में लगभग 7 लाख आदिवासी परिवार लाभान्वित हुए। वन अधिकार अधिनियम के तहत लगभग 50,000 वन-बंधु को डेढ़ लाख एकड़ जमीन का मालिक बनाया गया है। अमित शाह ने कहा की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सुझावों के अनुरूप आदिवासी बस्तियों के विकास के लिए बजट में अलग से आवंटन की शुरुआत गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए नरेन्द्र भाई मोदी ने 2004 में की थी। नर्मदा में भगवान् बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी स्थापित हुई है तो गोधरा में श्री गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बना है।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More