नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली के हरिनगर पुलिस स्टेशन में जेल के अंदर कानूनों को ताक पर रखकर अपना मजा करा रहे जेलमंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसकी जानकारी देते हुए श्री वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से वीडियो सामने निकल कर आया है, उसे देखने के बाद यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि केजरीवाल खुद को कानून से ऊपर मानते हैं। यही कारण है कि वे सभी खुद को जेल में डालने की बात करते रहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जेल के अंदर वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा लेंगे जो वे बाहर करते हैं।
लेकिन आज सत्येन्द्र जैन ने जेल को मसाज सेंटर बना दिया है। प्रवेश साहिब सिंह ने मनीष सिसोदिया के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि बार-बार अपनी पीसी में बोलना कि सत्येन्द्र जैन को झूठे आरोप में जेल के अंदर बंद कर दिया है जबकि दो दिन पहले ही कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारीज की है। ऐसे में सिसोदिया का बयान कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करता है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जबकि कोर्ट उनकी याचिका में कोई मेरिट ना होने की बात कह चुका है। उन्होंने कहा कि पहले एजेंसियों पर झूठे आरोप में पकड़े जाने का आरोप लगाया लेकिन सिसोदिया ये भूल गए जिस जेल का सीसीटीवी फूटेज बाहर आया है, वह जेल केजरीवाल के अंदर ही आता है।