लंदन । ग्रेग बार्कले को फिर से आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है। उन्हें शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा। दरअसल बार्कले को पहले जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी से चुनौती मिलने वाली थी, मगर उनके नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया। अपने दूसरे कार्यकाल पर बार्कले ने कहा कि फिर से आईसीसी का चेयरमैन चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने अपने साथी आईसीसी निदेशकों का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा भी किया।
पहली बार बार्कले नवंबर 2020 में आईसीसी की कुर्सी पर बैठे थे। उन्होंने शशांक मनोहर की जगह ली थी। वो इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेमरमैन और 2015 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के निदेशक भी रह चुके हैं। बार्कले का निर्विरोध चुना जाने का मतलब है कि 17 सदस्यीय बोर्ड में उन्हें बीसीसीआई ने भी पूरा समर्थन दिया है।
बता दें कि बीसीसीआई पहले से ही ग्रेग बार्कले के समर्थन में था। बीते दिनों हुई बीसीसीआई की एजीएम में उसने ये साफ भी कर दिया था। वहीं चुनाव की बात करें तो ये नए नियम के आधार पर हुए हैं। दरअसल पिछले साल चेयरमैन का फैसला दो तिहाई बहुमत के अनुसार किया गया था, मगर नए नियमों के अनुसार इस बार आईसीसी के चेयरमैन का फैसला साधारण बहुमत से किया गया है, जिसमें पूर्णकालिक देश, एसोसिएट देश के सदस्य शामिल है।
00