नई दिल्ली । इस हफ्ते शेयर बाजार में फिर निवेशकों को निवेश का मौका मिलेगा। कुल 6 कंपनियां 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। जबकि दो कंपनियों के इश्यू बंद होंगे।
इस तरह से 8 कंपनियों में निवेश कर सकते हैं। पिछले हफ्ते 4 कंपनियों ने इश्यू जारी किया जिसके जरिये ये 4,500 करोड़ रुपये जुटा रही हैं। इस हफ्ते जो कंपनियां बाजार में आने वाली हैं उनमें कीस्टोन रियल्टर्स, यूनिपार्ट्स, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी, केन्स टेक और आर्कियन व अन्य हैं। सोमवार को बीकाजी और ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ बंद होंगे।