नयी दिल्ली जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग की चिंताओं के बीच बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर-दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (डीडीएल) Óग्रीन वॉरियर्सÓ अभियान के तहत कक्षा 3-10 के छात्रों को हरित योद्धा बनने का मौका प्रदान कर रही है।
इस अभियान के तहत छात्र पर्यावरण को बचाने, ग्लोबल वॉर्मिंग घटाने या नियंत्रित करने और हरा-भरा भविष्य बनाने के लिए अपने नए विचारों को एक मिनट की वीडियो में भेज सकते हैं। छात्र अपनी वीडियो में कविता, डांस, ऐक्ट आदि भेज सकते हैं।
इसमें उच्च 10 छात्रों को मिलेगा 50,000 रुपये (प्रत्येक विजेता छात्र के लिए अधिकतम 10,000 रुपये) के मूल्य के इनाम जीतने का मौका। छात्र अपनी वीडियो वॉट्सऐप के जरिए +91 9871655629 पर भेज सकते हैं।
00
