ओडेंस । सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने डेनमार्क ओपन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए चर्टरफाइनल में कदम रखा।
विश्व की नंबर आठ जोड़ी ने इंडोनेशिया के मुहम्मद फिकरी और मौलाना बगस को 36 मिनट चले प्री-चर्टरफाइनल मैच में 21-14, 21-16 से मात दी।
इससे पहले सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शीर्ष-32 दौर में दक्षिण कोरिया के कैंग मिन ह्युक और सियो स्यूंग जै को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी।
इसी बीच, त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी शीर्ष-16 मुकाबले में थाईलैंड की जे कितिथरक और रविंदा प्रजोंग्जई से 23-21, 21-13 के सीधे गेमों में हारकर डेनमार्क ओपन से बाह हो गई है।
000