नई दिल्ली । डेनमार्क ओपन में भारत के किदांबी श्रीकांत और त्रिसा-गायत्री की जोड़ी ने पहले दौर की बाधा पार कर ली है। श्रीकांत ने 56 मिनट तक संघर्ष करने के बाद हॉन्ग कॉन्ग के एनजी का लॉन्ग एंगस को 17-21, 21-14, 21-12 के अंतर से हराया। वहीं, त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचिंद की जोड़ी ने 21-15, 21-15 के अंतर से आसान जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क की एलेक्जेंड्रा बोजे और अमाली मैगेलुंडो को मात दी। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी का सामना थाईलैंड की छठी वरीय जोंगकोलफन कितिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई से होगा।
इस टूर्नामेंट में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु नहीं खेल रही हैं। ऐसे में किदांबी श्रीकांत पर ही सभी भारतीयों की उम्मीदें टिकी हुई हैं। हालांकि, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी देश का नाम रोशन कर सकती है।