नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को इसकी कीमतें 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। पिछले कारोबारी सेशन में पीली धातु 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें भी लुढ़गए गईं हैं।
चांदी 61,846 रुपये प्रति किलोग्राम से 2,121 रुपये की गिरावट के साथ 59,725 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाल रंग में कारोबार करते हुए 1,683.05 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के अनुसार अमेरिका में नौकरियों के मजबूत आंकड़ों ने आंकड़ों ने बाजार में महंगाई की चिंता को तेज कर दिया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ और अधिक आक्रामक होगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती दरें निवेश के रूप में सोने को कम आकर्षक बनाती हैं।