दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने शुक्रवार को स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के विभागिय कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक की मौजूदगी में कई शाखा प्रबंधकों ने ऑपरेशनल दिक्कतों से अध्यक्ष वोरा को अवगत कराया। बारिश के समय में कीड़ा लगना व कीट युक्त स्कंध आने की एक तरफा जवाबदारी तय ना किए जाने का आग्रह करते हुए शाखा प्रबंधकों ने ग्राउंड लेवल पर आने वाली तकनीकी दिक्कतों से वोरा को अवगत कराया साथ ही समय पर मुख्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हो पाने एवं इम्प्रेस्ट, निर्माण राशि की सुलभता एवं लॉस गेन में कटौती संबंधित दिक्कतों के बारे में बताया। निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने समस्याएं सुनने के बाद कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शाखा के संचालन के लिए आवश्यक इम्प्रेस्ट एवं निर्माण राशि के सभी अटके हुए भुगतान तत्काल जारी किए जाएं।
इन्टरनेट, झाड़ू, सुतली, स्टेशनरी, लाइट आदि की व्यवस्था के साथ ही संचालन में जो भी अतिरिक्त व्यय होता है उसका नियमानुसार समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। शाखा प्रबंधकों के पत्र व्यवहार पर त्वरित कार्यवाही हो साथ ही मुख्यालय के साथ प्रत्येक ब्रांच का समन्वय स्थापित कर लगातार संपर्क बनाए रखें। बरसात के मौसम को देखते हुए कीटनाशक की कमी ना होने दी जाए स्प्रेयर आदि के मरम्मत एवं आवश्यक होने पर खरीदी तत्काल की जाए। उन्होंने कहा कि अन्न का एक एक दाना ना सिर्फ किसान भाइयों की कड़ी मेहनत का नतीजा है अपितु पीडीएस के माध्यम से हमें कीट मुक्त स्कंध की उपलब्धता देने की भी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। कर्मचारियों की मांगों एवं भुगतान का विशेष ध्यान रखा जाए।