रायपुर । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय एवं उसके तहत् आने वाले महाविद्यालयों के सुचारू संचालन के संबंध में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की धारा 57 के तहत् उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कौन-कौन से महाविद्यालय होंगे, का कार्य विभाजन हेतु शासन स्तर पर नोटिफिकेशन जारी किया जाना है, जो कि काफी समय से लंबित है, जिससे विश्वविद्यालय के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने नोटिफिकेशन जारी करने की समयावधि लिखित में सूचित करने के निर्देश दिए और कहा कि विश्वविद्यालय को क्रियाशील बनाने के लिए शासन स्तर पर शीघ्र कार्यवाही की जाए, ताकि राज्य के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को इसका समुचित लाभ मिल सके।
इसी प्रकार से महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना उपरांत नियुक्त ओएसडी द्वारा जिन महाविद्यालयों की स्वीकृति दी गई थी, जो कि कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित नहीं है, उनके संचालन एवं नियुक्ति का सभी कार्य संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा किये जाने के निर्देश दिए।