नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी के साथ पीएम मोदी रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल ‘लाइफस्टाइल फार द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट’ का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स भी शामिल होंगे। इस आंदोलन को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल ग्लासगो में COP26 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान पेश किया था।
इस वर्ष का विषय ‘केवल एक पृथ्वी’ है। यह स्टॉकहोम में 1972 के सम्मेलन का नारा भी था, जहां पहली बार 5 जून को वार्षिक वैश्विक कार्यक्रम की स्थापना की गई थी।सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बधाई देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं। सद्गुरु और ईशा फाउंडेशन आज बधाई के पात्र हैं, मार्च में इनकी संस्था ने मिट्टी बचाओ आंदोलन की शुरुआत की थी और 27 देशों से होते हुए उनकी यात्रा 75वें दिन यहां पहुंची। पीएम मोदी ने आगे कहा “मुझे संतोष है कि देश में पिछले 8 साल से जो योजनाएं चल रही है, सभी में किसी न किसी रूप से पर्यावरण संरक्षण का आग्रह है।पर्यावरण रक्षा के भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं। भारत ये प्रयास तब कर रहा है जब जलवायु परिवर्तन में भारत की भूमिका न के बराबर है”।
