नयी दिल्ली । स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनी टाटा मोटर्स के साथ आज साझेदारी की जिसके तहत टाटा की नई फॉरएवर रेंज वाली यात्री कारों और यूटीलिटी वाहनों के लिए ग्राहकों को वित्त उपलब्ध कराये जायेंगें।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह स्कीम हर व्यक्ति की जरूरतों के अनुसार वाहन पर अधिकतम फाइनेंसिंग प्रदान करेगी। ग्राहक सात साल तक की रीपेमेंट अवधि वाले ईएमआई विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं। कार फाइनेंस का विकल्प चुनने वाले टाटा मोटर्स के खरीदारों के लिए इस बैंक ने कुछ खास उत्पाद डिजाइन किए हैं।
यह ऑफर क्रेडिट लेने वाले नए ग्राहकों सहित वेतनभोगी, सेल्फ-एम्लॉयड प्रोफेशनल्स, सेल्फ-एम्लॉयड नॉन-प्रोफेशनल्स, कृषि और डेयरी किसान जैसे ग्राहकों के लिए लागू है। इसके अलावा, ग्राहक प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स का लाभ उठाने हेतु एयू0101 ऐप के जरिए कार लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।