भिलाई । भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई सांस्कृतिक समिति की बैठक डॉ. अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 में मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें 13 और 14 अप्रैल भीम जयंती के कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया तथा उपस्थित सभी लोगों ने दो दिवसीय कार्यक्रम को भव्य रूप में मनाने की बात कही और अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करने की सहमति जताई सांस्कृतिक समिति प्रमुख डॉ उदय धाबर्डे जी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यों के लिए कार्य विभाजन कर समितियां बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी गई ।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र खोब्रागडे, उपाध्यक्ष जे.बी.पाटिल, कोषाध्यक्ष प्रकाश मेश्राम, सांस्कृतिक समिति प्रमुख डॉ. उदय धाबर्डे, महिला संघ अध्यक्ष अलका खोब्रागडे, सविता मेश्राम, सुनिता सुखदेवे, वत्सला भोवते, उमा मेश्राम, स्मिता डांगरे, कल्पना गजभिऐ, रंजू खोब्रागडे, प्रितेश पाटिल, रोशन नंदेश्वर, हरिश भोवते, सिध्दार्थ गजभिऐ, शिरिश मेश्राम, एवं अनिल वारके, आदि उपस्थित थे ।