नईदिल्ली। टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी टाटा स्टील एडवांस मैटीरियल्स लि. (टीएसएएमएल) ने सेरामैट प्राइवे लि (सीपीएल) में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का करार किया है। कंपनी ने यह जानकारी दी। टाटा उद्योग समूह की ओर से शेयर बाजार बीएसई लि. को दी गयी एक सूचना में कहा गया है कि यह टीएसएएमएल और सीपीएल के बीच शेयर क्रय एवं शेयरधारक समझौता (एसपीएसएचए) पर 28 फरवरी को हस्ताक्षर किए गए। टीएसएएमएल टाटा स्टील की एक अप्रत्यक्ष रुप से पूर्व स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
सीपीएल का गठन नवंबर 2021 में किया गया था। श्री सव्यसाची रॉय और श्री तुषार गोठी द्वरा गठित यह कंपनी चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग के लिए उन्नत सेरैमिक उत्पादों के लिए बनायी गयी है। कंपनी ने अभी कारोबार शुरू नहीं किया है।