मुंबई । देश के अग्रणी वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चार से 10 फरवरी के दौरान सोना वायदा 1038 रुपये चांदी वायदा में 2534 रुपये का उछाल रहा वहीं कच्चे तेल में भी तेजी रही। इस सप्ताह एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस, इंडेक्स फ्यूचर्स में 2273167 सौदों में कुल 190357.59 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के फरवरी वायदा में 458 अंक, धातु का सूचकांक मेटलडेक्स के फरवरी वायदा में 856 अंक और ऊर्जा सूचकांक एनर्जी इंडेक्स के मार्च वायदा में 592 अंक की साप्ताहिक बदलाव देखा गया। आलोच्य अवधि के दौरान एमसीएक्स पर कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदा में 38915.03 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा सप्ताह की शुरुआत में 47976 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुलकर सप्ताह के दौरान 48990 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्चतम जबकि 47702 रुपये प्रति दस ग्राम के निचले स्तर को छूकर सप्ताह के अंत में 1038 रुपये के ऊछाल के साथ 48955 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोना गिनी का फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में प्रति आठ ग्राम 648 रुपये बढ़कर 39118 रुपये हुआ जबकि गोल्ड-पैटल का फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में प्रति एक ग्राम 65 रुपये चढ़कर 4855 के स्तर पर पहुंचा।
चांदी के अनुबंधों में एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा सप्ताह की शुरुआत में 61070 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुलकर सप्ताह के दौरान 63594 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर जबकि 60221 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर रहा। सप्ताहांत पर यह 2534 रुपये उछलकर 63266 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचा।
00