रिएलिटी शो बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने ग्लैमरस की दुनिया में दमदार वापसी की है. उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है, जिससे फैंस क्रेजी हो गए हैं. शहनाज ने डिजाइनर ड्रेस के साथ ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया है. शहनाज गिल ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं,
जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. फोटोज में शहनाज ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनकी स्लीव्स पर ग्रीन फैदर का लुक दिया गया है, जिसमें वह बहुत हॉट लग रही हैं. शहनाज ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग कलर के ईयररिंग्स पहने हैं जो उनके लुक कंप्लीट कर रहा है.
इस फोटोशूट से एक बार फिर शहनाज ने ग्लैमर की दुनिया में दमदार वापसी की है. उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. हर फोटो में शहनाज अलग-अलज पोज में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने एक्सप्रेशंस और लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. शहनाज गिल की इन तस्वीरों को दो घंटे में साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने शहनाज गिल की इन तस्वीरों को क्लिक किया है.