Home » पदभार ग्रहण के बाद पहले दिन कार्यालय पहुंची महापौर… पहले दो घंटे अधिकारियों से की चर्चा.. बरसते पानी में देखने पहुंची विकास कार्य… दिए निर्देश

पदभार ग्रहण के बाद पहले दिन कार्यालय पहुंची महापौर… पहले दो घंटे अधिकारियों से की चर्चा.. बरसते पानी में देखने पहुंची विकास कार्य… दिए निर्देश

by Bhupendra Sahu

रिसाली । पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार महापौर शशि सिन्हा सोमवार को रिसाली निगम कार्यालय पहुंची। पहले दो घंटे वे शासन की योजनाओं के बारे में चर्चा करते विभागवार आयुक्त आशीष देवांगन की मौजूदगी में बैठक ली। बाद में रिमझिम बरसते पानी में निगम के विकास कार्यो का निरीक्षण किया।

महापौर शशि सिन्हा ने अमृत मिशन कार्य से लेकर राजस्व वसूली, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट नर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन शहर के अंतिम छोर तक हो। इसके बाद उन्होंने सभापति केशव बंछोर के साथ संयुक्त रूप से वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में चर्चा की। इस दौरान पार्षद चन्द्रभान ठाकुर मौजूद रहे। चर्चा के दौरान कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता आर के जैन, उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, नितीश अमन साहू, एस के सिंह भदौरिया, गोपाल सिन्हा राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण अरोरा, संजय वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के जगरनाथ कुशवाहा, बृजेन्द्र परिहार, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन, एनएलयूएम की अरूणा धृतलहरे आदि उपस्थित थे।

इन कार्यो को देखा
महापौर बरसते पानी में मस्जिद के सामने 33 लाख से बनने वाले उद्यान, कल्याणी मंदिर तालाब के निकट 50 लाख की लागत से बन रहे गार्डन, 50 लाख की लागत के सी.डी.सी. सेंटर समेत छोटा दशहरा मैदान का निरीक्षण किया।

महिलाओं पर करे फोकस
चर्चा के दौरान महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से अधिक से अधिक बीपीएल महिलाओं को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान आजीविका मिशन की मैनेजर अरूणा धृतलहरे ने योजनाओं और उसके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छोटे-छोटे मरम्मत कार्य पहले करे
महापौर ने लोक निर्माण और अमृत मिशन के अधिकारियों से कहा कि पेयजल की शिकायत और छोटे-छोटे संधारण की मांग को प्राथमिकता के साथ निराकरण करे। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लिकेज जैसी समस्या को बिना विलंब दूर किया जाए।

ये दिए निर्देश
– उद्यान में महिला एवं पुरूष यूरिनल की व्यवस्था हो।
– सड़क के किनारे गोबर फेकने न दे।
– वार्ड 09 स्थित छोटा दशहरा मैदान में प्रकाश व्यवस्था प्राथमिकता से करे।
– मैत्रीगार्डन उतई मार्ग से वार्ड 09 प्रवेश मार्ग में जंगल क्लीन अभियान चलाया जाए।
– ब्लाक 296 रिसाली सेक्टर के निकट पानी निकासी करने कार्य योजना तैयार करे।
– वार्ड 09 डीपीएस रिसाली सेक्टर स्थित निर्माणाधी गार्डन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते कार्य में गुणवत्ता लाने निर्देश दिए।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More