नयी दिल्ली । आयकर आकलन वर्ष 2021-22 के लिए गुरुवार शाम तक पांच करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके थे। यह जानकारी विभाग ने एक बयान में दी। आयकर विभाग ने ट्वीटर पर एक बयान में कहा, आज शाम 5.45 बजे तक आकलन वर्ष 2021-22 के लिए पांच करोड़ से अधिक आयकर विवरण जमा कराए गए थे।
इसमें पोस्ट में आयकर विभाग ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने अभी आयकर रिटर्न नहीं जमा कराया है उन्हें 31 दिसंबर 2021 से पहले रिटर्न दाखिल कर देना चाहिए। विभाग ने ट्वीट में कहा है, यदि आप ने आकलन वर्ष 2021-22 के लिए अभी आईटीआर नहीं दाखिल किया है तो कृपया इसके लिए बढ़ाई गयी तिथि 31 दिसंबर 2021 से पहले या उस तारीख तक उसे दाखिल कर दें।