Home » पहले फैला था भ्रष्टाचार का इत्र, सबके सामने आने पर लग गया मुंह पर ताला : पीएम मोदी

पहले फैला था भ्रष्टाचार का इत्र, सबके सामने आने पर लग गया मुंह पर ताला : पीएम मोदी

by Bhupendra Sahu

कानपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निराला नगर की जनसभा में विपक्षियों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बक्से भर भर के नोट मिले हैं,उसके बाद भी यह लोग यही कहेंगे कि ये मोदी ने किया। उनके शासन में भ्रष्टाचार का इत्र उप्र में फैला था,वो सबके सामने आ गया है। जिससे उनके मुंह पर ताला लग गया है,नोटों का पहाड़ ही उनकी उपलब्धि और सच्चाई है। उप्र के लोग सब समझ रहे हैं,उप्र की जनता विकास के साथ है। यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए। अब योगी जी की सरकार,कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है। इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं। यूपी के लोग सब देख रहे हैं,इसलिए अब जनता विकास के साथ है। विकास करने वालों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निराला नगर के जनसभा स्थल के मंच से रिमोट से बटन दबाकर कानपुर मेट्रो का लोकार्पण किया और हरी झंडी दिखाई तो आईआईटी स्टेशन पर तैयार खड़ी ट्रेन को रवाना कराया। इसके बाद बीना-पनकी बहुउत्पाद पाइप लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित की।

डबल इंजन की सरकार कर रही है नुकसान की भरपाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यूपी के अध्याय में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है,आज हमको मेट्रो कनेक्टिविटी मिली है और बीना-पनकी पाइप लाइन भी कनेक्ट हो गया है। इससे अब यूपी के अन्य जिलों में पेट्रोलियम उत्पाद आसानी से सुलभ होंगे। इसके लिए पूरे उत्तर प्रदेश को बधाई। इससे पहले मेरा आइआइटी कानपुर में कार्यक्रम था, मैं पहली बार मेट्रो में सफर करके कानपुर के लोगों के उमंग का साक्षी बनना चाहता था। मेट्रो में सफर मेरे लिए यादगार अनुभव रहा है। यूपी में पहले जिन लोगों ने सरकार चलाई, उन लोगों ने समय की अहमियत नहीं समझी। 21वीं सदी में यूपी को जिस तेज गति से प्रगति करनी थी। उस अमूल्य अवसर और समय को पहले की सरकारों ने गंवा दिया। उनकी प्राथमिकताओं में यूपी का विकास नहीं था उनकी प्रतिबद्धता यूपी के लोगों के लिए नहीं थी। आज डबल इंजन की सरकार चल रही है, वो बीते कालखंड में समय का नुकसान हुआ उसकी भरपाई कर रही है। हम डबल स्पीड से काम कर रहे हैं,डबल इंजन की सरकार जिस काम को शुरू करती है, उसे पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते हैं।डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसे पूरा करके दम लेती है। कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया,अब हमारी सरकार इसका लोकार्पण भी कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया और हमारी ही सरकार ने इसका काम पूरा किया।

कानपुर के प्रसिद्ध जुमले झाड़े रहो कलक्टरगंज का किया जिक्र
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती कानपुर को नमन करते हुए कानपुर को ऊर्जावान नेतृत्व देने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। इसके बाद उन्होंने कनपुरिया अंदाज में कानपुर वालों की प्रशंसा करते हुए कहा,ये कानपुर ही है जहां ऐसा कोई नहीं जिसे दुलार न मिला हो। उन्होंने कानपुर के प्रसिद्ध जुमले झाड़े रहो कलक्टरगंज का भी जिक्र किया।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More