नई दिल्ली । देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों से भी राहत नहीं मिलती दिख रही है। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 6,650 नए कोरोना मरीज सामने आए और 374 की मौत हो गई है। वहीं 7,051 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के भले ही एक दिन में 84 मामले मिले हों, लेकिन कोरोना वायरस की रफ्तार पर नियंत्रण कायम है। दूसरी ओर बीते एक दिन में देश भर में कोरोना वायरस के 6,650 नए केस ही मिले हैं, जबकि कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ मौतों की संख्या में गिरावट न होना भी विशेषज्ञों के लिए चिंता वाली बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर 374 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी। इस प्रकार देश में अब तक कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 4,79,133 पहुंच गई है। देश में अब कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा भी तेजी से घटते हुए 77,516 ही रह गया है। यही नहीं 140.31 करोड़ टीके भी अब तक लग चुके हैं।
अब तक 3,42,15,977 लोग हुए ठीक
देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,15,977 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 7,051 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए। वहीं अब तक कुल 1,40,31,63,063 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है। देश में कोरोना रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है और अब यह 98.40त्न के आंकड़े पर पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.57 फीसदी ही है। यह बीते 81 दिनों से 2 फीसदी से कम पर ही बना हुआ है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से कम हो रहा है और फिलहाल यह 0.59 फीसदी ही है। हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते केसों ने चिंता थोड़ी बढ़ा दी है। गुरुवार को देश भर में 84 नए केस मिले और कुल आंकड़ा 341 हो गया।
0