बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में मुंबई लौटी हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस मिस यूनिवर्स 2021 इवेंट को जज करने पहुंची थीं। उर्वशी ने मिस यूनिवर्स के इतिहास में सबसे कम उम्र की जज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया है। उन्होंने इजऱाइल में हुए मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता को जज किया था, जहां भारत ने 21 साल बाद खिताब जीता था। वहीं अब खबर है कि उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स 2021 को जज करने के लिए भारी रकम का भुगतान किया गया था। बताया जा रहा है कि इस इवेंट के लिए उर्वशी ने 1.2 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी में 8 करोड़) चार्ज किया था। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस अपनी एक और सफलता का जश्न मना रही हैं। दरअसल, उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 44 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं।
ऐसे में एक्ट्रेस काफी खुश थी। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं और बेहद बोल्ड लग रही हैं। उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक बिग बजट तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी। उनकी ये फिल्म एक साइंस-फिक्शन मूवी है, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही वह एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर ब्लैक रोज में दिखाई देने वाली हैं।
वहीं उर्वशी थिरुतु पायले 2 के हिंदी रीमेक में भी काम कर रही हैं। इसके अलावा उर्वशी जियो स्टूडियो की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उनकी ये वेब सीरीज सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है।