ब्रिसबेन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एशेज 2021 की शुरूआत हो चुकी है। ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में होने वाली इस सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शूरवीरों को 147 रन पर ढेर कर दिया है। इस दौरान पैट कमिंस ने 5 विकेट चटकाए। जबकि मिशेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड के खाते में 2-2 विकेट और कैमरन ग्रीन ने एक विकेट झटका।
इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया। सबसे ज्यादा जोस बटलर ने 39 और ओली पोप ने 35 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमान संभालते हुए एशेज 2021 की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स का विकेट चटकाया। कंगारुओं ने 50.1 ओवर में ही इंग्लैंड का खेल समाप्त कर दिया।
पहले भी हो चुका था करिश्मा
साल 1936 में पहली गेंद पर पहला विकेट लिया गया था। इसके बाद एशेज 2021 में ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स का विकेट चटकाया। संयोग की बात है कि साल 1936 में गाबा में ही मुकाबला खेला गया था।
नहीं शुरू हुआ खेल
इंग्लैंड के आलआउट होने के बाद बारिश और खराब रोशनी की वजह से अंतिम सत्र का खेल शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी की शुरुआत करेगी।