बॉलीवुड में फिल्म बंटी और बबली 2 से अपना डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री शरवरी वाघ ने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर विचार रखे हैं।
शरवरी ने बताया कि, फिल्म में सिद्धांत, सैफ और रानी के साथ काम करके काफी मजा आया। फिल्म की शूटिंग अनुभव साझा करते हुए शरवरी ने कहा कि, मैं और सिद्धांत दोनो ही पहली बार सैफ सर और रानी मैम के साथ काम कर रहे थे। हम दोनो काफी नर्वस थे क्योंकि रानी मैम और सैफ सर इतने दिग्गज कलाकार हैं तो उनके सामने खड़े होने में ही काफी डर लग रहा था। परंतु फिर हिम्मत करके हमदोनो ने उनके सामने अभिनय किया।
सैफ और रानी से फिल्म में क्या सीखा इस पर जवाब देते हुए शरवरी ने कहा कि, मुझे लगता हैं कि अगर मैं चार फिल्में भी कर लेती तो इतना सीखने को नही मिलता। सैफ सर और रानी मैम से सेट पर मैने और सिद्धांत ने काफी कुछ सीखा। मेरे लिए तो इस फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से मास्टरक्लास रही। अपनी पहली फिल्म से किस प्रकार की आपेक्षा रखती हैं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, यह मेरी फिल्म है, इस फिल्म से में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हूं। इस फिल्म को लेकर मुझे काफी उम्मीदें हैं।
मैने 16 साल की उम्र में पहला ऑडिशन दिया था और अब 6 साल बाद जाकर मेरा फिल्मों डेब्यू हो रहा हैं। मैं चाहूंगी कि दर्शक इस फिल्म को देखकर पूरा लुत्फ उठाएं और जी भर के हंसे। बता दें कि फिल्म बंटी और बबली 2 19 नवंबर 2021 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।