Home » अपनी कला की प्रस्तुति दिखाकर, निखार लाने का मंच डीजे डांस : रंजना साहू

अपनी कला की प्रस्तुति दिखाकर, निखार लाने का मंच डीजे डांस : रंजना साहू

by Bhupendra Sahu

धमतरी। क्षेत्र में विभिन्न प्रतिभाएं कला, संगीत, नृत्य से अभिभूत है। जिसको सिर्फ मंच की आवश्यकता होती है, बहुत से होनहार डांस करने वाले कलाकार समय के साथ-साथ विषम परिस्थितियों से जीत हासिल कर आगे आकर अपनी प्रतिभा, कौशल और नृत्य से सबका मनमोहने वाली प्रस्तुति देते हैं, जिसे हम सबका मन आत्मविभोर जाता है। क्षेत्र में डीजे डांस प्रतियोगिता विभिन्न ग्रामों में लगातार हो रहा है, जोकि इन सभी कलाकारों के लिए आगे बढऩे का, अपनी कला दिखाने का सर्वोत्तम मंच है। उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने ग्राम बिरेतरा में युवा विकास मंच द्वारा आयोजित भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता के अवसर पर कहीं। विधायक श्रीमती साहू ने समिति युवा विकास मंच के सम्बन्ध में कहा कि लगातार ग्राम में समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करा रही है और उनका यह प्रयास निरंतर क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं। साथ ही विधायक ने सफल आयोजन के लिए बधाई दिये।

इस अवसर पर जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू ने कहा कि लगातार ग्राम बिरेतरा में विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जिसमें समस्त ग्राम वासियों का सहयोग परस्पर मिला और यही एकता की भावना इस ग्राम में विद्यमान रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएं है।
कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों के द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गईं। युवा विकास मंच द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किए। सभी अतिथियों ने प्रतिभा दिखाने आए विभिन्न कलाकारों के कार्यक्रम का आनंद लिये।

इस अवसर पर राकेश साहू, डीपेंद्र साहू, सुकलाल साहू, हीरा सिंह साहू, जितेरी राम, नूतन साहू, अलख सेन, झुमुक राम साहू, उत्तम कुमार साहू, कंशु राम साहू, ढालेश्वर साहू, सुशील साहू, वीनेश्वर साहू, गोपीचंद साहू, चंद्रमणि साहू, घासी यादव, गांधी साहू, हरीशचंद्र साहू, खिलेश साहू, सनत कुमार साहू, चुन्नू राम साहू, मुकेश साहू, शैलेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, गजेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, अंजोर धु्रव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More