भिलाई / छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग द्वारा नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक बद्रीनाथ मीणा को बुके एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साल को समर्पित प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सिख समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं कोरोना काल में दी गई /
सेवाओं का उल्लेख किया एवं सिख समाज को मानवता की सेवा का पुंज बताया और मानवता की सेवा में हर तरह के सहयोग की बात कही और जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों के साथ-साथ सामाजिक मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई इस दौरान छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के चैयरमैन जसबीर सिह चहल, महासचिव गुरुनाम सिंह कूका, अरविंद्र सिंह खुराना, बलदेव सिंग प्रिंस, सिंह कबरवाल, हरदेव सिंह, मनमोहन सिंह, हरपाल सिंह, सिख पंचायत के वरिष्ठ वकील तेजपाल सिंह कलेर आदि उपस्थित थे