Home » आज ऑफिसर्स एसोसिएशन चुनाव : बीएसपी का निजीकरण रोकेंगे… उत्पादन लाभप्रदता बढ़ाएंगे – डॉ. कौशलेन्द्र

आज ऑफिसर्स एसोसिएशन चुनाव : बीएसपी का निजीकरण रोकेंगे… उत्पादन लाभप्रदता बढ़ाएंगे – डॉ. कौशलेन्द्र

by Bhupendra Sahu

भिलाई । बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में पहली बार दो दमदार प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में है अध्यक्ष पद के एक दावेदार महाप्रबंधक एन.के.बंछोर है। वही एडिशनल सीएमओ डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर उन्हें न केवल कड़ी टक्कर दे रहे बल्कि अपने सहज, सरल स्वभाव एवं सेवाभावी कार्यों के कारण आम मतदाताओं में उनकी पकड़ मजबूत देखी जा रही है।

इसके अतिरक्त निवर्तमान अध्यक्ष श्री बंछोर अपने चुनावी वादे पूरे नही कर पाने के कारण अधिकारियों में अपनी विश्वसनीयता खो चुके है अब वे पुन: नए चुनावी वायदे लेकर मैदान में उतरे है। अधिकांश अधिकारी मतदाताओं का कहना है कि उन्हें सर्व स्वीकार्य पे रिवीजन चाहिए, जिसे दिलाने में वे असमर्थ रहे हैं।

एक एक कर विभिन्न शाप्स के निजीकरण का विरोध करना, चिकित्सा सुविधा में वृद्धि एवं पाददर्शिता अपनाना डॉ. कौशलेन्द्र का यह भी कहना है कि अधिकारी वर्ग बीएसपी बिरादरी के लिए उच्च मानदण्ड स्थापित करने प्रतिबद्ध है पर उन्हें वह सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए तो अन्य महारत्न कंपनियों के अधिकारियों को दी जा रही है। बीएसपी का निष्पादन उच्च हो और लाभप्रदता बढ़े इसके लिए अधिकारी वर्ग सदा आगे रहे इसी लक्ष्य को लेकर वे चुनाव मैदान में है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More