अपील
माननीय अधिकारीगण,
आज हम एक निर्णायक दौर में हैं, आने वाले दो वर्षों के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी संगठन, ऑफिसर्स एसोसिएशन की दिशा हम तय करने जा रहे हैं। वर्षों से चली आ रही परंपरा को तोडऩा हमेशा अच्छा नहीं लगता लेकिन समग्र की बेहतरी व सार्वजनिक हित के लिए कई बार कुछ ऐसे निर्णय भी लेने होते हैं, जो भले ही लीक से हटकर हों, लेकिन कल्याणकारी होते हैं। आज हमें एक ऐसा ही निर्णय लेना है। विगत कुछ वर्षों में हमने बहुत कुछ देखा है, आने वाले समय में उन सब बातों की पुनरावृत्ति ना हो, हमें ऐसा प्रयास करना है। परंपरागत नेतृत्व की परिपाटी से हटकर हमें एक सक्रिय व परिणामदायक नेतृत्व चुनना है। आने वाला समय हम सबके लिए अच्छा हो, न केवल हम सब की लंबित मांगें पूरी हों बल्कि साथ ही छोटे-छोटे ऐसे मुद्दे जिनका हल संभव है, पर जो उपेक्षा और अनदेखी के कारण टलते चले जा रहे हैं, उन मुद्दों को त्वरित रूप से हल करना है। छोटे-छोटे लाभों को मिलाकर हम बड़े लाभों की ओर अग्रसर हों, हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि हो, स्वास्थ्य सुविधाएँ बेहतर हों, हमारे संस्थान, भिलाई इस्पात संयंत्र सहित हमारे संगठन ऑफिसर एसोसिएशन की यश, कीर्ति व प्रतिष्ठा में वृद्धि हो, हमें ऐसे रचनात्मक कार्य करने हैं।
संगठन में अपार शक्ति होती है, एक साथ मिलकर हम कई बड़े कार्य कर सकते हैं, कई कठिन दिखने वाले कार्यों को संभव कर सकते हैं, आइए हम एकजुट हों और अपनी व अधिकारी संगठन की बेहतरी के लिए ऐसा निर्णय लें, जो सभी के लिए मंगलमय और कल्याणकारी हो, सर्वहितकारी हो। आने वाले समय में हमें ऑफिसर्स एसोसिएशन का दायरा और विस्तृत करना है, सीमितता से ऊपर उठकर विशालता की ओर बढऩा है। अधिकारियों तथा उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य का हित जिस से जुड़ा हो हमें ऐसे अभिनव प्रयास करने हैं। कुछ ऐसे विचार हैं जिनसे सभी अधिकारियों का जीवन स्तर बेहतर हो सकता है, आगामी दिनों में उन विचारों का कार्यान्वयन करना है। विगत लगभग दो वर्षों से वैश्विक महामारी के कारण उपजे नैराश्य भाव से भी हमें उबरना है और पूरे समाज का वातावरण एक बार फिर से सामान्य बनाना है, उत्साह, उमंग और उल्लास का वातावरण निर्मित करना है, इसके लिए आवश्यक है कि, हम सभी आत्मकेन्द्रित ना होकर सकल समाज की सोचें, सामाजिक सक्रियता बढ़ाएँ, सबको साथ लाएँ।
चिकित्सा के क्षेत्र में सुधारों की संभावनाएँ सदैव रहती हैं। मेडिकल सुविधाओं का विस्तार मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में है, आने वाले दिनों में इस दिशा में बहुत सारे कार्य करने हैं ताकि संकट की घड़ी में जब प्रश्न स्वास्थ्य और चिकित्सा का हो, तब हमें असहायता का अनुभव ना हो। चिकित्सा के क्षेत्र में भिलाई अधिकाधिक सर्वसुविधा संपन्न बने, इस बात पर मेरा अवश्य ही ज़ोर रहेगा। चुनावी सुधारों के क्रम में ई-इलेक्शन करवाना और साथ ही साथ यह सुनिश्चित करना कि, निर्वाचित ऑफिसर एसोसिएशन का कार्यकाल केवल दो वर्ष का ही हो, जैसा कि नियमों में है, उसमें किसी भी प्रकार की कोई ढील ना हो, हमें यह सुनिश्चित करना है, क्योंकि विकास और उत्थान के लिए परिवर्तन आवश्यक है। आइए, अपनी बेहतरी के लिए, अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच कुछ पल अवश्य निकालें, विचार करें, अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण करें और एक सर्वहितकारी निर्णय लें, एक सशक्त और उपयोगी प्रतिनिधि चुनने का यह निर्णायक अवसर है, आपसे निवेदन है, अपने बहुमूल्य मत का स्वविवेक से श्रेष्ठ उपयोग करें, मैं पुन: निवेदन करता हूँ… मतदान अवश्य करें।
मेरी प्राथमिकता हर चेहरे पर संतुष्टिभरी मुस्कान…
आपका अपना डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर ऑफिसर्स एसोसिएशन प्रत्याशी - अध्यक्ष पद
आज बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई का चुनाव
दिनांक : 24 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार, स्थान : भिलाई क्लब