Home » न्यू दुर्गा जनजागृति दशहरा उत्सव समिति में डी काम राजू को पुन: निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद की मिली जिम्मेदारी… कहा- हम पूरा प्रयास करेंगे…समूचे खुर्सीपार को भक्तिमय करने का यह सुनहरा अवसर

न्यू दुर्गा जनजागृति दशहरा उत्सव समिति में डी काम राजू को पुन: निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद की मिली जिम्मेदारी… कहा- हम पूरा प्रयास करेंगे…समूचे खुर्सीपार को भक्तिमय करने का यह सुनहरा अवसर

by Bhupendra Sahu

भिलाई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, खुर्सीपार ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी भिलाई डी. काम राजू जी को पुन: निर्वाचित रूप से न्यू दुर्गा जनजागृति दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया। भिलाई खुर्सीपार के श्रीराम चौक स्थित विधायक कार्यालय के भवन पर मीटिंग रखी गई,जिस पर लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुवे, जिस पर अध्यक्ष पद हेतु द्वितीय वर्ष भी निर्विरोध तरीके से डी काम राजू जी को अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से चुन लिया गया।

मीटिंग में ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल साहित ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष वर्तमान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, माइक संचालनकर्ता नाग सर ने कहा मौसम के विपरीत परिस्थिति होने पर भी काम राजू के आह्वान पर इतना भीड़ इक_ा होना अपने आप में गौरव की बात है न्यू दुर्गा जनजागृति दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष पर चुने जाने के बाद काम राजू ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत हर्ष का समय है हम सब मिलकर बड़ी मजबूती और बड़ी ताकत के साथ नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव के कार्यक्रम को संपन्न करेंगे, हम सबको एकता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को अंजाम देना है करोना का भी विशेष ध्यान देते हुए शासन और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न करना भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी की बात है, डी काम राजू ने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि समूचे खुर्सीपार को भक्तिमय करने का यह सुनहरा अवसर है, विगत वर्ष के भांति इस वर्ष में भी कार्यक्रम को संपन्न करना है, और अंत में मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी का ह्रदय पूर्वक धन्यवाद प्रदर्शन करता हूं कहकर अपनी वाणी को विराम दिया।

इस मीटिंग में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती तुलसी पटेल एवं डी काम राजू, एल्डरमैन नागमणि, प्रकाश महापात्र, लखवीर सिंह बब्बन के जग्गा राव, अजय कुमार यादव, श्याम सुंदर, प्रवीण कुमार गुड्डू शंकरराव दीपक शाह की भी पहरा अरुण राय रामाराव इरफान बब्बू ओमकार लहरें उमेश दीप हरीश चंद्र कटारे महेश साहू श्रीनिवास गोस्वामी एल बाला रेड्डी रामायण शुक्ला शंकर वीवी शेखर राजेंद्र नाथ जगदीश प्रसाद एमडी जावेद राजेश पटेल कौशल्या देवी धनलक्ष्मी अनिल चंद जी सरस्वती सुनील साहू देवेंद्र तिवारी पी राजा राहुल चौधरी अशोक चौधरी सुरेश बॉक्सर शुभम जा कमल वर्मा आरबी जोशी काली प्रसाद हेमनाथ सिन्हा अनीता मौर्या रवि कुमार पार्थी महेंद्र जमीन शिवगढ़ राजू तेज राम देवांगन बिंदास नारायण यादव राजू कुमार यादव आदि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More