Home » अक्षर खोलते है भविष्य के अनंत रास्ते :  भूपेश बघेल-  सितम्बर माह के अंत में प्रदेश में ढाई लाख असाक्षर शामिल होंगे महापरीक्षा में…

अक्षर खोलते है भविष्य के अनंत रास्ते :  भूपेश बघेल-  सितम्बर माह के अंत में प्रदेश में ढाई लाख असाक्षर शामिल होंगे महापरीक्षा में…

by Bhupendra Sahu

रायपुर /  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज च्अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवसच् आयोजित राज्य स्तरीय वेबीनार में कहा कि वास्तव में अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार है, जहां से भविष्य के अनंत रास्ते खुलते हैं। साक्षरता से शिक्षा और शिक्षा से विकास का सीधा संबंध है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रदेश में साक्षरता के वर्तमान सोपान पर गर्व करने का है तो लगभग एक चौथाई आबादी को साक्षर बनाने के बारे में चिंतन और प्रण करने का भी है। इसके लिए व्यक्तिगत रूचि और सामूहिक प्रयासों की बड़ी आवश्यकता है। व्यापक जनभागीदारी से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। राज्य स्तरीय वेबीनार के माध्यम से प्रदेश के जिलों में उत्कृष्ट स्वयंसेवी शिक्षकों का आखर सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ना-लिखना अभियान को सफलता के साथ अमल में लाया गया है, जिसके तहत् पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों की फोटो बहेबीववसण्पद पोर्टल में अपलोड कर, असाक्षरों के लिए मोहल्ला साक्षरता कक्षा का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि माह के अंत में हमारे प्रदेश में ढाई लाख असाक्षर, एक महापरीक्षा में शामिल होंगे। इसके पश्चात न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (नवभारत साक्षरता कार्यक्रम) प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें बुनियादी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, बुनियादी शिक्षा, व्यवसायिक कौशल, जीवन कौशल व सतत् शिक्षा आदि विषयों को सिखाया जाएगा। इन मापदंडों को ध्यान में रखते हुए राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा पठन-पाठन सामग्री तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां असाक्षरों के लिए विभिन्न विषयों में वीडियो व पीएलए ऐप भी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को च्अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवसच् बधाई और शुभकामनाएं देतें हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अक्षरों की अलख जगाने, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है। अक्षर ज्ञान के प्रकाश से अपने और समाज के जीवन में चेतना, सुख और समृद्धि की रोशनी फैलाने का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आव्हान किया है कि प्रदेश को शत-प्रतिशत साक्षर तथा डिजिटल साक्षर बनाने के लिए अपना योगदान जोड़ने का संकल्प लें। आपका यह योगदान प्रदेश के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा च्गढ़बो नवा छत्तीसगढ़च् का लक्ष्य पूरा करने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि च्मोहल्ला साक्षरता कक्षा म पढ़व, नवा छत्तीसगढ़ गढ़वच्।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि साक्षरता, शिक्षा हमारी वह शक्ति है जिससे हम जागरूक बनकर बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते है और अपनी परिस्थितियों को बदलने में सक्षम बन पाते है। साक्षरता शिक्षा का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान के साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ की जा चुकी है। सभी जिलों में मोहल्ला साक्षरता कक्षा में शिक्षार्थी रूचि ले रहे है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही है। इस वर्ष ढाई लाख असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। इसमें सबसे बड़ा योगदान स्वयंसेवी शिक्षकों का है, जो समाज सेवा की भावना से पढ़ाने के लिए योगदान दे रहे है। वेबीनार को स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री डी. राहुल वेंकट ने भी संबोधित किया।
वेबीनार में सरगुजा, दंतेवाड़ा और रायपुर के स्वयंसेवी शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। राज्य साक्षारता मिशन के सहायक संचालक श्री दिनेश कुमार टांक ने छत्तीसगढ़ी में साक्षरता गीत प्रस्तुत किया। शिक्षा सलाहकार श्री सत्यराज अय्यर ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं न्यू इंडिया लिट्रेसी प्रोग्राम पर पॉवर पाइंट प्रस्तुत किया। कार्याक्रम का संचालन साक्षरता प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय और आभार प्रदर्शन अतिरिक्त संचालक एस.सी.ई.आर.टी. डॉ. योगेश शिवहरे ने किया।

आखर सम्मान से सम्मानित स्वयं-सेवी शिक्षक

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आखर सम्मान से सम्मानित होने वाले उत्कृष्ट स्वयंसेवी शिक्षकों में जिला सरगुजा से सुश्री दिव्या सिन्हा और सुश्री शबीना कुजुर, सूरजपुर से कु. राखी विश्वकर्मा और श्री गया सिंह, बलरामपुर जिले रामचंद्रपुर की कुमारी सुमन गुप्ता, और कुसमी के श्री लखेश्वर राम, कोरिया से सुश्री लक्ष्मी यादव और गुमेश्वर सिंह, जशपुर जिले से श्रीमती अमरमणी बंदे और श्री गोपीनाथ विश्वकर्मा, बिलासपुर जिले से श्रीमती रागिनी पाण्डेय और श्री महेश लाल कांवडे, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से सुश्री हिना सिंह और सुश्री आंचल रोहणी, जिला मुख्यालय मुंगेली से सुश्री वर्तिका केशकर और लोरमी से श्री उमाशंकर यादव, जांजगीर-चांपा जिले से सुश्री निर्मला चंद्रा, कोरबा जिले से कुमारी रूपा तिर्की और श्री मनोज साहू, रायगढ़ जिले से कुमारी आरती राठिया और श्रीमती अनिता पटेल, रायपुर जिले से श्रीमती लक्ष्मी साहू और सुश्री पल्लवी टंडन, धमतरी जिले से कुमारी दुलेश्वरी कंवर और श्री तेज प्रकाश, गरियाबंद जिले से कुमारी गुलेश्वरी यादव और कुमारी भागबत्ती सांवरा, महासमुन्द जिले से श्रीमती दुलेश्वरी जगत, बलौदाबाजार जिले से सुश्री डोलेश्वरी धु्रव और श्री चिन्टू साहू, दुर्ग जिले से कुमारी दिपाली निषाद और श्री आकाश वर्मा, बालोद जिले से श्रीमती टोमेश्वरी साहू और श्री सोमला नायक, बेमेतरा जिले से श्रीमती अनिता पाटिल, राजनांदगांव जिले से सुश्री सृष्टि सिंह और श्री माधव साहू, कबीरधाम जिले से कुमारी रोशनी ज्वाला और श्री ओम प्रकाश साहू, बस्तर जिले से सुश्री रितु कश्यप और सुश्री नीतू बघेल, सुकमा जिले से कुमारी शांति और श्री देवेन्द्र कुमार, कोण्डागांव जिले से श्री श्यामलाल सिन्हा, कांकेर जिले से सुश्री कमलेश्वरी यादव और श्री छोकेश्वर प्रजापति, नारायणपुर जिले से कुमारी कमला पाण्डेय और श्री लोचन सिंह यादव, बीजापुर जिले से सुश्री रानी तेलम और श्री उमेश यादव, दंतेवाड़ा जिले से कुमारी मंजू नाग और श्री कुशनू राम नाग शामिल हैं।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More