नईदिल्ली । महंगाई से परेशान आम लोगों की राहत की खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया है। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। रविवार को रेट में गिरावट के बाद आज पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर हैं। रविवार को देश के अलग-अलग शहरों में 10 पैसे लेकर 15 पैसे तक पेट्रोल के दाम में कटौती हुई थी। हालांकि, पेट्रोल-डीजल अभी भी रिकॉर्ड कीमतों पर बिक रहा है।
नए रेट के हिसाब से आज राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 98.96 रुपये लीटर है तो डीजल 93.26 रुपये लीटर है।