फिल्मी न्यूज। इन दिनों भोजपूरी फिल्मों की अभिनेत्री अंकिता पांडेय विशाल श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही भोजपूरी फिल्म सइंयां उडऩाबज की शूटिंग में व्यस्त है जिसकी सूटिंग उत्तरप्रदेश के खूबसूरत लोकेशन लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म एक परिवार के कहानी पे आधारित है। अंकिता पांडेय इस फिल्म में एक चुलबुली स्टूडेंट का ऐसा किरदार निभा रही है जिसमें दर्शक खूब एंटरटेनमेंट करेंगे। अंकिता पांडेय के हवाले से फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक ने बताया कि फिल्म में दर्शकों को एक्शन रोमांस के साथ साथ कॉमेडी का भी फूल तड़का मिलेगा । अभिनेत्री अंकिता पाण्डेय ने बताया कि इस फिल्म की कांसेप्ट इतनी प्यारी है कि इस फिल्म की कहानी मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया जिसके कारण मैँ इस फिल्म का हिस्सा बन गई। ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है में इस फिल्म में अपना बेस्ट से बेस्ट दे रही हूं ताकि हमारे जो निर्माता है और हमारे जो दर्शक है। उनको में निराश न करूं बाकी की फिल्म आने के बाद आप सभी को पता चलेगा।
फिल्म के निर्देशक विशाल श्रीवास्तव है और फिल्म के निर्माता कमल वर्मा है , और फिल्म के डीओपी विजय आर पांडेय है , नृत्य कानू मुखर्जी है। फिल्म के मुख्य भूमिका में अंकिता पांडेय, प्रमोद प्रेमी यादव, कमल वर्मा , संजय पांडे, अयाज़ खान के अलावा और कई भोजपूरी फिल्मों की मशहूर हस्तियां इसमें किरदार निभा रहे है। ज्ञातव्य हो कि अंकिता पांडेय का एक बहुत ही बड़ा बलॉक बास्टर सांग जो कि बहुत ही वाइरल हुआ जिसमें रितेश पांडेय, अंकिता पांडेय, संजय पांडेय, महेश आचार्य ने अपना अभिनय दिखा कर दर्शको का दिल जीत है उस एल्बम सांग का नजर के बाण नाम है।