भिलाई। छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज द्वारा तीजा पोरा महोत्सव कुर्मी भवन सेक्टर 7 में मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रजनी बघेल एवं विशिष्ट अतिथि में डॉक्टर नलिनी मारिय उपस्थित थी जिसमें महिलाओं द्वारा नंदी बेला की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान महिलाओं ने सोलह सिंगार ,फैंसी ड्रेस ,बाल पासिंग, फुगड़ी एवं सुरीली दौड़ जैसी प्रतियोगिता रखी गई थी।
जिसमें सोलह सिंगार में प्रथम बबीता देशमुख, बॉल पासिंग में प्रथम जमुना चंद्रा , फुगड़ी में प्रथम बबीता देशमुख ,सुरीली दौड़ में प्रथम कल्याणी चंद्राकर, इन सभी महिलाओं ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विजेता बनी इस अवसर पर चित्रा चंद्रा, संगीता चंद्राकर, लता चंद्राकर, सुरेखा देशमुख ,रूपा वर्मा, आदि मौजूद थे