भिलाई-3। चरोदा के पंचशील नगर पश्चिम में सतसंग भवन के पीछे स्थित सरकारी शराब दुकान के पास मारुति रिट्ज कार में लगी रहस्यमयी आग के चलते उसमें सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। शाम साढ़े 4 बजे की इस घटना में मृतक राजा जैन (38 वर्ष) चरोदा का रहने वाला है। फिलहाल भिलाई-3 पुलिस घटना स्थल पर बारीकी से जांच में जुटी हुई है।