Home » राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट बीएलओ हुए सम्मानित, नव मतदाताओं को वितरित किए गए ईपिक कार्ड

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट बीएलओ हुए सम्मानित, नव मतदाताओं को वितरित किए गए ईपिक कार्ड

by Bhupendra Sahu

बिना दबाव और भय के अपने मताधिकार का उपयोग करें – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती डहरिया

महासमुंद  । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज सुबह 10 बजे जिला पंचायत में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया गया, वहीं नव पंजीकृत मतदाताओं को पहचान पत्र (ईपीआईसी कार्ड) प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनीता डहरिया ने उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जो जनता के लिए और जनता द्वारा संचालित होता है। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों के निर्वहन हेतु संवैधानिक कर्तव्यों और अधिकार प्रदत्त किया गया है। साथ ही देश में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे।

उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी दबाव अथवा प्रलोभन से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सही सरकार का चुनाव आवश्यक है और मतदान इसी उद्देश्य की पूर्ति का माध्यम है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चेतना ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त एक महत्वपूर्ण अधिकार है। उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ मूल कर्तव्यों का पालन करना भी प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। पहले हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, तभी अधिकारों का सही उपयोग संभव है। मतदान का अधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है।
कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत जिले में मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन रखने का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महासमुंद जिले में लगभग 8 लाख मतदाता हैं और नए मतदाता फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार ने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हैं और प्रत्येक मतदाता का एक ही वोट होता है। 18 वर्ष पूर्ण करने पर प्रत्येक नागरिक को मताधिकार प्राप्त होता है, जो एक मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत अधिक रहता है और हमें शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता को और मजबूत करना होगा। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, रवि साहू, अनुविभागीय अधिकारी अक्षा गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही जिले के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ली गई।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता अधिकार एवं जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व और जिम्मेदारियों की जानकारी मिली। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी एल ओ श्रीमती सुधा रात्रे लेखा पटेल, हेमलता निषाद, अंजू प्रजापति को सम्मानित किया गया। साथ ही नव मतदाता डगेश साहू, आदित्य गोतमारे, कुणाल यादव, आयुष सोनी सहित 10 युवाओं को ईपिक कार्ड प्रदान किया गया एवं बैच लगाकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात सभी उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More