Home » फ्ल्पिकार्ट-अमेजन में छिड़ी प्राइस वॉर : रिपब्लिक डे सेल में आईफोन-लैपटॉप के दाम हुए धड़ाम, 80प्रतिशत तक मिल रही छूट

फ्ल्पिकार्ट-अमेजन में छिड़ी प्राइस वॉर : रिपब्लिक डे सेल में आईफोन-लैपटॉप के दाम हुए धड़ाम, 80प्रतिशत तक मिल रही छूट

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । अगर आप लंबे समय से कोई महंगा स्मार्टफोन या प्रीमियम गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अब इंतजार खत्म करने का सही समय आ गया है। ई-कॉमर्स जगत के दो सबसे बड़े दिग्गज फ्लिपकार्ट और अमेजन एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। रिपब्लिक डे सेल के मौके पर दोनों कंपनियों के बीच चल रही इस ‘प्राइस वॉरÓ का सीधा फायदा भारतीय ग्राहकों की जेब को मिल रहा है। आलम यह है कि इलेक्ट्रॉनिक बाजार में डिस्काउंट की बाढ़ आ गई है और महंगे फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की कीमतें जमीन पर आ गिरी हैं।
आईफोन और प्रीमियम फोन हुए सस्ते
मार्केट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल के दौरान कई प्रमुख कैटेगरीज में उत्पादों पर 60 से 80 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा हलचल स्मार्टफोन बाजार में देखने को मिल रही है। आईफोन के लेटेस्ट मॉडल्स से लेकर सैमसंग और वनप्लस के प्रीमियम हैंडसेट्स की कीमतें अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। कंपनियों ने पुराने फोन के बदले दी जाने वाली एक्सचेंज वैल्यू को भी काफी बढ़ा दिया है, जिससे जो फोन कुछ दिन पहले तक बजट से बाहर लग रहे थे, वे अब आम खरीदारों की पहुंच में आ गए हैं।
लैपटॉप पर 15 हजार तक की सीधी बचत
सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि वर्क फ्रॉम होम और गेमिंग के शौकीनों के लिए भी यह सेल किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। 50 हजार रुपये की कीमत वाले दमदार लैपटॉप अब घटकर 35 हजार रुपये के आसपास मिल रहे हैं, जो अपग्रेड करने वालों के लिए बेहतरीन मौका है। इसके अलावा रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और स्मार्टवॉच जैसे वियरेबल्स पर भी ‘क्लीयरेंस सेलÓ जैसा माहौल बना हुआ है और ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है।
बैंक ऑफर्स से मिल रहा ‘डिस्काउंट पर डिस्काउंटÓ
इस सेल में समझदारी से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को दोहरे फायदे मिल रहे हैं। लिस्टेड प्राइस पर छूट के अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे प्रमुख बैंकों के कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। यानी, अगर किसी प्रोडक्ट पर पहले से भारी छूट है, तो बैंक ऑफर लगाने के बाद उसकी कीमत इतनी कम हो जाती है कि उस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
स्टॉक खत्म होने का सता रहा डर
इतनी भारी छूट के बीच सबसे बड़ी चुनौती मनपसंद प्रोडक्ट को कार्ट में सुरक्षित करने की है। अच्छे ऑफर्स वाले प्रोडक्ट्स का स्टॉक बहुत तेजी से खत्म हो रहा है और कई बार प्रोडक्ट देखते ही देखते ‘आउट ऑफ स्टॉकÓ हो जाता है। तकनीकी विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सेल के दौरान पेमेंट पेज पर ज्यादा वक्त न बिताएं। अपनी कार्ड डिटेल्स और डिलीवरी एड्रेस पहले से सेव करके रखें, ताकि अंतिम समय में कोई अच्छी डील हाथ से न फिसल जाए।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More