Home » पंडरिया में 19 करोड़ की लागत ने बनेंगीं सड़कें, भावना बोहरा ने किया भूमिपूजन

पंडरिया में 19 करोड़ की लागत ने बनेंगीं सड़कें, भावना बोहरा ने किया भूमिपूजन

by Bhupendra Sahu

कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मंगलवार को 19 करोड़ 49 लाख 12 हजार की लागत से ग्रामीण अंचलों को जोड़ने वाली 6 प्रमुख व बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम दामापुर में ₹5 करोड़ 85 लाख 58 हजार की लागत से माकरी से पटुवा एवं ₹3 करोड़ 8 लाख 12 हजार की लागत से दामापुर से बहबलिया तक सड़क निर्माण तथा ग्राम हथमुड़ी में ₹4 करोड़ 76 लाख 65 हजार की लागत से हथमुड़ी से कोलेगांव तक निर्माण और ग्राम कुण्डा में ₹2 करोड़ 15 लाख 77 हजार की लागत से कुण्डा से माकरी (पंडरिया), ₹1 करोड़ 69 लाख 70 हजार की लागत से कुंडा से सेन्हाभांठा एवं ₹1 करोड़ 93 लाख 30 हजार की लागत से सेन्हाभाटा से महका तक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि गांवों को सशक्त किए बिना प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। मजबूत सड़कें गांवों की जीवनरेखा होती हैं, जो किसानों को बाजार से जोड़ती हैं, युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ती हैं और आम नागरिकों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक सुगम पहुंच प्रदान करती हैं। इन सड़क परियोजनाओं से पंडरिया विधानसभा के दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी, जिससे कृषि, लघु उद्योग और स्थानीय व्यापार को नई दिशा मिलेगी। सुगम आवागमन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और गांव आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होंगे। डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से पंडरिया विधानसभा में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। सड़कों के साथ-साथ बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More